फेसबुक के प्रेमी का प्यार, महिला मित्र के इन्कार पर कर दी हत्या
फेसबुक (Facebook) पर एक युवक से दोस्ती करना और फिर तोड़ना मथुरा (Mathura) की एक लड़की को महंगा पड़ गया. फेसबुक पर दोस्ती तोड़ने से नाराज युवक (22) उसके घर आ धमका और चाकू घोंपकर उसकी हत्या (Stabbed to Death) कर दी. इस घटना में लड़की की मां भी घायल हुई है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने इस घटना के बाद खुद को भी चाकू मार लिया था. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल लड़के को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
छह महीने पहले हुई थी फेसबुक पर दोस्ती
आरोपी युवक मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि लड़की (16) के पिता पूर्व सैन्यकर्मी हैं. उसकी छह महीने पहले श्रीराम कॉलेज के बीसीए के फाइनल ईयर के छात्र अवि कश्यप से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. अवि से उसकी दोस्ती का माता-पिता विरोध कर रहे थे. अवि उस वक्त नाराज हो गया जब हाल ही में लड़की ने अपने माता-पिता के विरोध के कारण उससे दोस्ती तोड़ दी थी. युवक फेसबुक पर हुए ब्रेक-अप से दुखी था.