FACTUM: एक एमबीबीएस डॉक्टर जो 10 रु में देखती हैं मरीज़ | LATEST NEWS
लोगो को मिल रहा है लाभ समाज सेवा है मक़सद
बिलारी नगर की डॉ महताब शेख इन दिनों सुर्खियों में है क्षेत्र के लोग उनकी वाह वाह कर रहे हैं आपको बता दे कि बिलारी सिटी हॉस्पिटल मैं अपनी सेवाएं देने वाली डॉ महताब शेख एमबीबीएस व महिला रोग विशेषज्ञ है और वो महिलाओं से परामर्श हेतु मात्र ₹10 लेती है बात करने पर उन्होंने बताया कि ऐसा करने से रब खुश होता है हमारे मन में समाज सेवा का जज्बा होना बेहद जरूरी है ऐसा करने से मुझे सुकून मिलता है क्योंकि ₹10 की फीस में ऐसी महिलाएं भी मुझसे परामर्श लेने आती है जिनके पास धन का बहुत आभाव है उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में चिकित्सा पद्धति निःशुल्क हुआ करती थी कारण यही था कि लोगों की मदद की जा सके ऐसा करना आज के दौर में संभव तो नहीं है लेकिन जो डॉक्टर सक्षम है वह इस काम को जरूर कर सकते हैं कम फीस होने से ऐसे लोग भी जो एमबीबीएस डॉक्टर से परामर्श नहीं ले पाते वह भी अच्छी चिकित्सा पा सकेंगे डॉ मेहताब ने बताया कि उनके अस्पताल में इसके अलावा भी अन्य चीजों में इलाज के दौरान भारी छूट रहती है जिससे आने वाले मरीजों को लाभ होता है बताया की क्षेत्र चिकित्सीय सेवाओं में पिछड़ा है और हमारा प्रयास है कि यहां पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा शुरू की जा सके कहा कि अभी तो यह केवल शुरुआत है हम बिलारी तहसील के अपने क्षेत्र में इलाज को बेहतर और बेहद आसान बना देंगे जिससे आने वाले समय में चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवा में बिलारी का नाम दूर-दूर तक जाएगा