BILARI: 25 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार | Letest News
बिलारी सुबह लगभग 3 से 4 बजे के बीच थाना प्रभारी बिलारी द्वारा मय हमराही पुलिस बल चन्दौसी मुरादाबाद मार्ग, इब्राहीमपुर से थाँवला को जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक से 2 संदिग्ध व्यक्ति किसी अपराधिक घटना को अन्जाम देने जा रहे है।

सूचना पर उक्त संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार करने हेतु 2 पुलिस टीमें बनाकर योजनाबद्ध तरीके से एक टीम थाना बिलारी क्षेत्रान्तर्गत चन्दौसी मुरादाबाद रोड से इब्राहीमपुर से थाँवला को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग करने लगी दूसरी टीम छुपकर घटना क्रम पर पैनी नजर रख रही थी । तभी ग्राम इब्रामहीम पुर के रास्ते पर 2 संदिग्ध व्यक्ति एक बाइक हीरो पेशन प्रो रंग काला जिस पर लाल पट्टी लगी है वाहन संख्या UP 22 AA 8-36 से आते दिखाई दिये । पुलिस बल तैनात देख वो गाड़ी मोड़कर भागने लगे जिसके उपरांत पुलिस टीम ने उन्हे घेर लिया जिसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गयी जिसमें एक बदमाश घायल हो गया व दूसरा मौके का फयादा उठाकर भाग गया।
घायल बदमाश को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुस्लिम पुत्र मजीद निवासी थांवला थाना बिलारी बताया। उक्त मुठभेड़ मे आरक्षी मोहित भी बायें हाथ में छर्रे लगने के कारण घायल हो गया । घायल बदमाश व आरक्षी को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया।
उपरोक्त मुठभेड में घायल बदमाश थाना बिलारी पर पंजीकृत अभियोग 159/22 धारा 379 भा0द0वि0 व 3/5/8 सीएस एक्ट, मु0अ0स0 162/22 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, मु0अ0सं0 239/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट व मु0अ0स0 296/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट में वांछित 25,000/- रूपये का ईनामिया बदमाश है ।
जिसके विरूद्ध भिन्न-भिन्न थानो पर 19 मुकदमे पंजीकृत है
ये ये हुआ बरामद
1.एक मोटर साइकिल पेशन प्रो रंग काला न0 UP 22 AA 8-36
2.एक तंमचा 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस
3.पशु काटने के उपकरण
ये है इस इनामी बदमाश का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 54/2013 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
2. मु0अ0स0 56/13 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
3. मु0अ0स0 67/13 धारा 382 भादवि थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
4. मु0अ0स0 100/13 धारा 147/148/149/307 भादवि व 3/5/8 सीएस एक्ट थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
5. मु0अ0स0 148/13 धारा 382 भादवि थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
6. मु0अ0स0 152/13 धारा 379 भादवि थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
7. मु0अ0स0 291/16 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
8. मु0अ0स0 58/17 धारा 110 जी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
9. मु0अ0स0 231/17 धारा 2/3 गुण्डा अधि0 थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
10.मु0अ0स0 37/18 धारा 457/380 भादवि थाना कुढ फतेहगढ जनपद संभल
11. मु0अ0स0 109/18 धारा 174ए भादवि थाना कुढ फतेहगढ जनपद संभल
12. मु0अ0स0 197/15 धारा 174ए भादवि थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
13. मु0अ0स0 159/22 धारा 379 भादवि व 3/5/8 सीएस एक्ट थाना बिलारी मुरादाबाद
14. मु0अ0स0 162/22 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
15. मु0अ0स0 239/22 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट भादवि थाना बिलारी मुरादाबाद
16.मु0अ0स0 296/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
17. मु0अ0स0 339/22 धारा 174ए भादवि थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
18.मु0अ0स0 434/22 धारा 307 भादवि थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
19.मु0अ0स0 435/22 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
पुलिस टीम जिसने किया गैंगेस्टर को गिरफ्तार

01-प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद।
02-उ0नि0 श्री महेश चन्द्र थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद।
03-उ0नि0 श्री सलीम खाँन थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद।
04-का0 मोहित कुमार थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद।
05-का0 मोनू थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद।
06-का0 इन्तजार अली थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद।
07-का0 मुकुल गौतम थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद।
08-का0 विशाल कुमार थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद।
09-का0 मनोज सिह थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद।
10-का0 रविकान्त थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद।