मुरादाबाद मंडल

FACTUM: आठ शिकायतों का निस्तारण तहसील समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी समस्यायें

बिलारी। (Bilari Moradabad) नगर स्थित(Tehsil)तहसील सभागार में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस (Tehsil Sampoorn Samadhan Divas) का आयोजन किया गया।जिसमें (SDM)एसडीएम ने संयुक्त रूप से जन समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर 17 शिकायतें(Complaint)आई जिसमें 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।


शनिवार को आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम राज बहादुर सिंह ने जन समस्याएं सुनी। इस मौके पर कई विभागों के संबंधित शिकायतें आयीं। जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित 13 शिकायतें, विकास विभाग से संबंधित 2 शिकायतें, विद्युत विभाग से संबंधित एक शिकायत, अन्य विभाग से संबंधित एक शिकायत आयीं, जिनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के अंत में एसडीएम राजबहादुर सिंह ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहें, कहा कि अगर शिकायतें आप निस्तारण नहीं करते हैं तो वह मुख्यमंत्री पोर्टल पर जाएंगी और जिससे जिले का निस्तारण का रेटिंग अच्छा नहीं रहेगा। इसके चलते अपने कर्तव्यों का पूरा ध्यान रखें। सीओ सलोनी अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण और शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से तहसीलदार सारा अशरफ खान, नायब तहसीलदार अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उप निरीक्षक राम नरेश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार, खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ला, एसडीओ विद्युत शशांक मिश्रा, आपूर्ति निरीक्षक शिखा पांडे, अधिशासी अधिकारी दीपशिखा पांडे आदि सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *