FACTUM: अपराधियों के खिलाफ एसएसपी का ऑपरेशन क्लीन, अलग अलग थानों की पुलिस ने लगाई छह बदमाशों पर गैंगस्टर
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार व शासन की मंशा के अनुसार डीआईजी के आदेशों पर एसएसपी हेमराज मीना द्वारा जिलेभर में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन में दो थाना पुलिस ने अलग अलग छह बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्यवाही अमल में लाते हुए अपनी कार्यवाही तेज कर दी है।
डीएम व एसएसपी के आदेश पर थाना डिलारी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने डिलारी के ही ढकिया जट निवासी नकी गांव मुलावान निवासी शमशाद व डिलारी के गांव क्खरपुर निवासी ताहिर पर गैंगस्टर की कार्यवाही की है। इसके अलावा डीएम शैलेन्द्र कुमार एसएसपी हेमराज मीना के आदेशों पर थाना पाकबड़ा पुलिस ने भी अमरोहा निवासी संजू थाना सिविल लाइन के इलाके मोहल्ला कुरैशियान अगवानपुर निवासी अनस व अमरोहा देहात निवासी इरफान पर गैंगस्टर की कार्यवाही अमल में लाते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। यह सभी छह आरोपी फिलहाल जमानत पर जेल से रिहा बताए जाते हैं। इन पर गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के साथ गौतस्करी के साथ गौवध किए जाने के बाद अवैध रूप से धन अर्जित कर परिवार का पालन पोषण किए जाने व गांव आसपास के इलाकों में अपनी दहशत फैलाने का भी आरोप है। पुलिस ने दावा किया है। इन सभी छह बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा