अखिलेश यादव द्वारा नूपूर शर्मा पर किए गए मुख वाले ट्वीट पर संभल सांसद अखिलेश यादव के साथ खड़े हैं.
अखिलेश यादव द्वारा नूपूर शर्मा पर किए गए मुख वाले ट्वीट पर संभल सांसद अखिलेश यादव के साथ खड़े हैं.
महिला आयोग द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के सवाल पर सांसद ने कहा कि
नूपुर के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार अखिलेश ने गलत क्या कहा है.
सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव ने गलत क्या कह दिया उन्होंने सही बात कही है आखिर उन्होंने क्या गलत कहा है,नूपुर शर्मा के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.नूपुर शर्मा की टिप्पणी से मुसलमानों को कितनी तकलीफ हुई है,
दुनियां भर में हमारी बदनामी हुई है.नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी हो पार्टी से निष्कासन ये कौन सी कार्रवाई हुई?
नूपुर की वजह से उदयपुर की घटना हुई.ट्वीट में यदि अखिलेश यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी,
ईदुल अज़हा को लेकर युवा सपा नेता सुहैल इकबाल ने की अपील

प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें
हमे अल्लाह की रज़ा के लिए करनी है कुर्बानी
हमे किसी की दिलाज़ारी नही करनी है
शांति व प्यार मोहब्बत से मनाये ईदुल अज़हा का त्योहार