किसानों की बातमुरादाबाद मंडल

FACTUM: आवारा गायो का कहर आत्महत्या पर मजबूर किसान | LETEST NEWS

आवारा गौवंशीय पशुओं ने किया किसानों को बर्बाद

आवारा पशु ओर किसान दोनों को सरकारी मदद का इन्तेज़ार

रात दिन करते हैं चौकीदारी फिर भी आवारा पशुओं ने सारी फसल खाली

बिलारी तहसील के ग्राम भिड़वारी में अजीबो गरीब मन्ज़र देखने को मिला है लगभग पचास किसान दिन में व पचास किसान रात में अपने अपने खेतों को रखाते नजर आए कहीं खेतों में चारपाई पड़ी हैं तो कहीं पेड़ों की मचानो पर कपड़ा बांधे किसान खेतों में पड़े हैं कारण है आवारा पशु जो है तो गोवंश है पर अब किसी के नहीं हैं यह गोवंश पशु सौ से दो सौ की संख्या में खेतों की तरफ चलते हैं और पूरे पूरे खेत चट कर जाते हैं और बर्बाद हो जाते हैं किसान किसान सीताराम ने कहा कि बीते दो वर्षों से इन आवारा पशुओं का आतंक इतना बढ़ गया है कि किसान के पास आत्महत्या के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है तीन से पांच बीघे की खेती करने वाला छोटा कमजोर किसान इनके द्वारा किए गए फसली नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर पाता मेरे खेत के भी लगभग दो बीघा उरद अब तक यह जानवर खा चुके हैं कोई अधिकारी हमारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं समझ नही आता कि हम अपने बच्चों का लालन पालन कैसे करेंगे वहिं किसान विजेंद्र सिंह का कहना है की आठ बीघा धान की फसल में अब सिर्फ 3 बीघा धान ही निकल पाएगा क्योंकि यह आवारा गोवंश पशु रात या दिन जब भी मौका लगे झुंड में आते हैं और हमारी फसलों को चट कर जाते हैं शिकायत करने पर भी उच्च अधिकारी कोई समाधान नहीं निकालते मौके पर अधिक संख्या में किसान लाठी डंडे टॉर्च के साथ अपने खेतों में चौकीदारी करते नजर आए किसान यही गुहार लगा रहे हैं कि सरकार इन गोवंश आवारा पशुओं का कोई समाधान निकालें गौ सेवा,गौ रक्षा,या गौशाला के नाम पर हो रही धांधली रोके क्योंकि यदि गौशाला में पशु है तो फिर हमारे खेतों में यह पशु कहां से आए मौजूद किसानों में सीताराम कश्यप,विजेंद्र सिंह,गुलाम मोहम्मद,विजय कश्यप,प्रियेंद्र कुमार,पप्पू श्रीवास्तव,विक्की चौधरी,अकरम मालिक,नवजीत सिंह प्रधान, दिनेश कुमार पूर्व प्रधान,रामकिशोर जाटव भयराज सिंह इत्यादि अपने खेतों की चौकीदारी को तैनात थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *