Factum:- आयुष्मान अस्पताल में लगा चिकित्सा शिविर,70 मरीजों को मिला मुफ्त परामर्श
आयुष्मान अस्पताल में सस्ता इलाज, 70 मरीजों को मिला मुफ्त परामर्श

बिलारी (चंदौसी रोड):
जनता की सेवा में समर्पित आयुष्मान अस्पताल ने एक बार फिर मानवीयता की मिसाल पेश की। अस्पताल परिसर में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दूर-दराज से आए मरीजों का इलाज न्यूनतम दरों पर किया गया। इस शिविर में फिजिकल जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड और फोन से संबंधित जांच भी सस्ते दरों पर उपलब्ध कराई गई।

सप्ताहिक शिविर से गरीब मरीजों को राहत
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार (एमएस) ने बताया कि,
https://www.facebook.com/share/v/16EVkBZNbm/