मुरादाबाद मंडल

Factum:- आयुष्मान अस्पताल में लगा चिकित्सा शिविर,70 मरीजों को मिला मुफ्त परामर्श

आयुष्मान अस्पताल में सस्ता इलाज, 70 मरीजों को मिला मुफ्त परामर्श

आयुष्मान अस्पताल में शिविर के दौरान मरीज देखते डॉक्टर

बिलारी (चंदौसी रोड):
जनता की सेवा में समर्पित आयुष्मान अस्पताल ने एक बार फिर मानवीयता की मिसाल पेश की। अस्पताल परिसर में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दूर-दराज से आए मरीजों का इलाज न्यूनतम दरों पर किया गया। इस शिविर में फिजिकल जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड और फोन से संबंधित जांच भी सस्ते दरों पर उपलब्ध कराई गई।

आयुष्मान अस्पताल में शिविर के दौरान मरीज देखते डॉक्टर

सप्ताहिक शिविर से गरीब मरीजों को राहत

अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार (एमएस) ने बताया कि,

 

https://www.facebook.com/share/v/16EVkBZNbm/

> “हम हर सप्ताह इस तरह के शिविर का आयोजन करते हैं ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी बेहतर चिकित्सा मिल सके।”

उन्होंने बताया कि यह अस्पताल क्षेत्र का पहला ऐसा संस्थान है जहाँ आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज की सुविधा उपलब्ध है। कई मरीजों ने इस योजना का लाभ लेकर पूरी तरह निशुल्क सेवा प्राप्त की।

70 से अधिक मरीजों का निशुल्क उपचार

इस विशेष शिविर में करीब 70 मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया गया। अस्पताल का चिकित्सा और नर्सिंग स्टाफ शिविर स्थल पर पूरे समय तैनात रहा और मरीजों की हर स्तर पर मदद की गई।

जनहित में जारी रहेगा सेवा कार्य

डॉ. जितेंद्र ने आश्वासन दिया कि ऐसे शिविरों का आयोजन आगे भी नियमित रूप से किया जाएगा ताकि हर ज़रूरतमंद तक चिकित्सा सेवा पहुंच सके। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि अगर किसी के पास आयुष्मान कार्ड है, तो वह यहां इलाज के लिए निःसंकोच आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *