“अमां हमने न लुलु देखा न लोलू देखा” आजम बोले- जो लोग जानते हैं उनसे पूछिए…लुलु-लोलो, टूलू-टोलो
मुरादाबाद में MP-MLA कोर्ट में सपा नेता आजम खान गुरुवार को पेशी पर पहुंचे। बाहर निकलते समय मीडिया ने उनको घेर लिया। लुलु मॉल विवाद, नुपुर शर्मा से लेकर उदयपुर कांड तक से जुड़े सवाल पूछे। आजम खान ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया।
लुलु मॉल विवाद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा,”अमां हमने न लुलु देखा न लोलु देखा। हम आज तक किसी मॉल में गए नहीं। जो लोग जानते हैं उनसे पूछिए। लुलु-लोलो टुलू टोलो। क्या यार बताओ ये भी कोई बात हुई। लुलु लुलु और कोई काम ही नहीं है।” लखनऊ का लुलु मॉल नमाज पढ़ने के बाद से लगातार विवादों में है।
वहीं, उदयपुर कांड पर आजम खान ने कहा,”उदयपुर में जो हुआ उसकी इजाजत इस्लाम नहीं देता। ये साबित हो गया है कि टेलर कन्हैया की हत्या करने वाला भाजपा और आरएसएस का आदमी था।” नुपुर शर्मा विवाद पर उन्होंने कहा, “मजहबी दिलादारी की ये रिवायत क्या सही है? क्या यही धर्म और मजहबों का संदेश है? क्या सही संस्कार हैं और उस पर फक्र है लोगों को।”

“बकरी चोर हाजिर है”
आजम खान ने खुद पर मुर्गी, बकरी और भैंस चोरी के लगे मुकदमे पर सरकार पर तंज कसा। कहा, “बकरी चोर हाजिर है। देश के गृह मंत्रालय ने मुझे देश का माफिया नंबर वन बना दिया है। मैं एक यूनिवर्सिटी और चार स्कूलों का फाउंडर हूं। 10 बार का MLA, दो बार का सांसद और चार बार मंत्री भी रहा हूं।”
“मैं किताब देना चाहता हूं वो पेचकस देना चाहते हैं”
आजम ने कहा, “सारी जड़ ये है कि मैं मुसलमानों के हाथों में किताब देना चाहता हूं। वे पेचकस देना चाहते हैं। ताकि मुसलमान गाड़ियां सही करते रहें और पंक्चर जोड़ते रहें।” उन्होंने आगे कहा, “अंधा हूं, मुझे क्या राजनीति दिखेगी। बहरा हूं सुनाई नहीं देता। गूंगा हूं बोल नहीं सकता। ऐसे में मुझे क्या राजनीति दिखेगी। आप देखिए हमारी राजनेताओं का स्तर और उनकी सोच।”
छजलैट मामले में पेशी पर आए थे आजम
आजम खान बेटे अब्दुला आजम के साथ गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे मुरादाबाद कचहरी पहुंचे। आजम के वकील एडवोकेट वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामला बसपा सरकार के समय का है। तब आजम खान समेत 9 सपा नेताओं पर छजलैट में रास्ता जाम करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा था।
अपनी गाड़ी पर लगा हूटर उतारे जाने से खफा आजम खान करीब 12 साल पहले हरिद्वार हाईवे पर छजलैट में धरना देकर सड़क पर बैठ गए थे। इस मामले में 9 आरोपियों को पेश होना था। लेकिन पूर्व सपा विधायक और इस समय कांग्रेस के नेता हाजी इकराम कुरैशी के कोर्ट में हाजिर नहीं होने की वजह से कोर्ट ने मामले में अगली डेट 28 जुलाई को तय की है।