बिलारी में श्री बालाजी मंदिर पोड़ा खेड़ा पर 21वां भव्य जागरण, हवन व भंडारे के साथ भक्तिमय माहौल
श्री बालाजी चोला यात्रा
बिलारी (संवाददाता):
नगर के प्रसिद्ध श्री बालाजी मंदिर पोड़ा खेड़ा पर इस वर्ष भी प्रतिवर्ष की भांति 21वां विशाल जागरण श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुरादाबाद रोड स्थित बालाजी मंदिर पर चोला चढ़ाने की रस्म से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी महाराज का विधिवत पूजन कर चोला चढ़ाया और मंगल कामनाएं कीं।
इसके पश्चात मुख्य आयोजन स्थल मंदिर पोड़ा खेड़ा में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने आहुति देकर शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। हवन के समापन के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
रात्रि के समय जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें भजन संध्या और भक्ति गीतों के माध्यम से माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया। भक्तगण देर रात तक बालाजी महाराज के भजनों में झूमते नजर आए।
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा किया गया। समिति के प्रमुख पदाधिकारियों में महंत रमेश चंद्र भगत, पिंकू शर्मा, टिंकू शर्मा, गगन शर्मा, आशु सक्सेना, राजकुमार कश्यप, सचिन शर्मा, रविंद्र चौधरी, दानवीर चौधरी, नीरज रुहेला, राजू गुप्ता और सुरेंद्र चौधरी समेत अन्य सदस्यों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया।