FACTUM: ग्राम बनिया ठेर करावर में हुआ भागवत कथा का आयोजन | LETEST NEWS
बिलारी। क्षेत्र के ग्राम बनिया ठेर करावर में एक कमेटी तैयार कर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जिसमें कथा प्रारंभ करने से पहले गांव के लोगों एवं महिलाओं ने बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली यह कलश यात्रा पूर्वी गांव में भ्रमण कर श्रीमद् भागवत कथा पंडाल में पहुंची कलश यात्रा के दौरान सुंदर सुंदर झांकियों का भी आयोजन किया गया और पंडाल को भी बड़े भव्य तरीके से सजाया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जगतपाल सिंह यादव समाजसेवी और उनके साथ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड संयोजक लल्ला भैया प्रखंड बालोपासना प्रमुख अशोक यादव समाजसेवी जगतपाल सिंह यादव का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बाद में जिला एटा से आए हुए रविंद्र शास्त्री और राधिका शास्त्री ने कथा प्रारंभ की भागवत कथा 15 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक रहेगी कथा के अंत में एक भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप धर्मवीर सिंह भगत सिंह उदय पाल कुमार पाल देवेंद्र रामकुमार सिंह मोतीलाल दानवीर कमल सिंह भूरे यादराम राम हरीश अर्जुन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।