किसानों की बातमुरादाबाद मंडल

FACTUM: बीच रोड पर धरने पर बैठे किसानों को थाना प्रभारी ने पढ़ाया कानून का पाठ

भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता करनपुर मार्ग ठीक कराने को लेकर कर रहे थे धरना

किसानों से ज्ञापन लेते सीओ व एसडीएम

मूंढापांडे। मूंढापांडे ब्लॉक क्षेत्र में शनिवार को भाकियू टिकैत के ब्लाॅक अध्यक्ष धर्मेश सिंह के नेतृत्व में किसान करनपुर – लालपुर क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक कराने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे,जब नवनियुक्त थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह को धरना प्रदर्शन की जानकारी मिली तो वह दल बल के साथ धरना स्थल पर पहुंच गए, बीच मार्ग दलपतपुर – अलीगंज पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह ने रोड जाम करने पर किसान नेताओं को जमकर फटकार लगाई , और कहा कि अगर आप को धरना प्रदर्शन करना है तो रोड से हटकर करए वरना आपके खिलाफ रोड जाम करने के लिए मुकदमा दर्ज किया जाएगा,

मुकदमे की बात सुनते ही किसान नेताओ में खलबली मच गई और धरना स्थल पर महज दर्जन भर ही किसान बचे बाकी किसान रोड से भाग खड़े हुए, उसके बाद ब्लाॅक अध्यक्ष धर्मेश सिंह ने अपना धरने का पाल रोड से उठाकर रोड की साइड में बिछाया, किसान करनपुर चौराहे पर अपनी छै: सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, धरना प्रदर्शन में ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम सदर प्रशांत तिवारी और लोक निर्माण विभाग के जई को बीस मिनट तक किसानों ने अपने पाल पर जमीन पर बैठाया

किसानों के बीच बैठे एसडीएम सदर

और ज्ञापन द्वारा मांग की गई की करनपुर – लालपुर मार्ग जल्द ही ठीक हो जाना चाहिए, और आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजा जाए और बिजली विभाग द्वारा किसानों का जो अधिक बिजली का बिल है उसे वापस लिया जाए और जो रोड दलपतपुर से लेकर करनपुर मार्ग के गड्ढे उन्हें भी जल्द ठीक किया जाएं,ब्लाॅक मूंढापांडे की ग्राम पंचायतों में साफ़ – सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए, मूंढापांडे के दर्जनों गांवों में बंदरों ने अपना अतंक फैला रखा है उन्हें तुरंत पकड़ा जाए, ज्ञापन लेने के बाद एसडीएम प्रशान्त तिवारी ने छै सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है, धरना प्रदर्शन में माखन सिंह, विकास यादव, गुड्डू पाशा, दीपांशु चौधरी,रवि चौधरी, फिरोज़ प्रधान, श्रीपाल सिंह,अहमदजान, साबिर अली,पिंकी यादव, असगर अली, आरिफ,हसीन अहमद, इंतेज़ार हुसैन राजपाल सिंह आदि किसान नेता मौजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *