मुरादाबाद मंडल

अब भीम आर्मी के मण्डल मीडिया प्रभारी बने प्रभांक सिंघम

बहुजन समाज के संतों व महापुरुषों के मिशन को पूर्ण करने हेतु व “बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” की नीति को आगे बढ़ाने के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विनय रतन सिंह जी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी कपिल आजाद जी की सहमति पर एवं मंडल संयोजक प्रशान्त अम्बेडकर जी के निर्देश अनुसार प्रभांक सिंघम जी निवासी ग्राम व पोस्ट खावली अव्वल मुरादाबाद को भीम आर्मी मुरादाबाद मंडल से मंडल मीडिया प्रभारी* के पद पर नियुक्त किया गया। शीर्ष नेतृत्व का आदेश आते ही साथियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। और अलग अलग जगह से बधाईयां आनी शुरू हो गई।

जानिये कोन हैं प्रभांक सिंघम

नाम :-‌ प्रभांक सागर
पिता का नाम :- श्री सत्य प्रकाश सिंह
पता :- ग्राम पोस्ट खाबरी अव्वल, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
शिक्षा :- स्नातक (बी. ए.)
भीम आर्मी में कार्यरत पद:- पूर्व जिला मीडिया प्रभारी

चंद्रशेखर रावण के संगठन भीम आर्मी से कब क्यों और कैसे जुड़े प्रभांक

प्रभांक सिंघम ने बताया भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद जी के कार्य को लेकर मन में उत्साह और प्रभावित होकर सन 2018 में वीरेंद्र उर्फ वीरू के द्वारा भीम आर्मी की सदस्यता ली पहले जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी थी अब मंडल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी देकर शीर्ष पदाधिकारीयो ने जो भरोसा दिखाया उस पर मैं उन्हें कभी निराशा नहीं होने दूंगा बताया की मैं पूर्ण ईमानदारी से संगठन को मजबूती प्रदान करूंगा। और भीम आर्मी संस्थापक एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद जी के हाथों को मजबूत करूंगा। जिससे आने वाले समय में बहुजन समाज हुक्मरान बन सके।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *