मुरादाबाद मंडलराजनीति

BILARI: बिलारी एमिम टिकट के दो दावेदार पार्टी हाईकमान पर टिकी निगाहें | LETEST NEWS

बिलारी नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गयी हैं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने-अपने सिंबल पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं ऐसे में सपा बसपा भाजपा एमिम इत्यादि पार्टियों ने अभी तक नगर निकाय चुनाव के लिए कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है हालांकि कई प्रत्याशी अपनी अपनी पार्टियों से टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं ऐसे में खबर मिली है की 5 वर्षों से निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे जीशान आलम उर्फ गुड्डू कचरी ने एमिम पार्टी की सदस्यता प्राप्त कर टिकट के लियें आवेदन किया है जब इस पर एमिम पार्टि के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं व पहले से ही टिकट की दावेदारी कर रहे वाजिद हुसैन अंसारी इत्यादि से बात की तो अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आई जिससे प्रतीत होता है कि इस आवेदन के उपरांत नगर निकाय चुनाव को लेकर चल रही राजनीति में बदलाव आ गया है।

 

(नेता गणों के बयान फ़ोटो सहित)

“जीशान आलम गुड्डू समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे थे जब उन्हें वहां तवज्जो नहीं मिली तो वह एमिम में चले आए अभी उन्होंने आवेदन किया है पार्टी में उनका स्वागत है पर आते ही कैसे उनको टिकट मिल सकता है।पार्टी लगभग लगभग हमारा टिकट फाइनल कर चुकी है और हम एमिम से चुनाव लड़ेंगे और इंशाल्लाह जीतेंगे”
वाजिद हुसैन अंसारी
प्रदेश महासचिव व आवेदक

 

“जीशान आलम उर्फ गुड्डू द्वारा एमिम पार्टी की सदस्यता ली गई है व बिलारी पालिका अध्यक्ष चुनाव लड़ने हेतु टिकट के लिए आवेदन किया गया है इन से पूर्व इसी सीट के लिए शहला वाजिद भी टिकट की दावेदारी कर चुकी हैं पार्टी दोनों ही प्रत्याशियों का सर्वे कराएगी जो प्रत्याशी जीतने की स्थिति में होगा टिकट उसी को मिलेगा लेकिन पुराने कार्यकर्ता को वरीयता दी जाएगी।”
साजिद सैफी
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एमिम

 

“किसी के भी पार्टी में आने से पार्टी मजबूत होती है पार्टी के आने वालों का स्वागत है पर जहां तक सवाल टिकट का है तो पुराने कार्यकर्ताओं को वरीयता दी जानी चाहिये बाकी जो फैसला हाईकमान का होगा मंजूर होगा”
खालिद ज़मा खां बब्बू
प्रदेश सचिव व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एमिम

 

“पार्टी आगमन पर ज़िशान आलम उर्फ गुड्डू का स्वागत है उनके आने से पार्टी मजबूत होगी रही बात टिकट की तो इस पर जो फैसला हाईकमान का होगा उसे हम मानेंगे”।
शमशाद अंसारी
ग्राम प्रधान व जिला महासचिव एमिम

 

“पार्टी ज्वाइन करने से पार्टी कुनबा भारी होता है यदि कोई व्यक्ति चुनाव के लिए टिकट मांगता है तो यह पार्टी हाईकमान का फैसला है हमारे लिए वाजिद अंसारी या जीशान गुड्डू सिर्फ पार्टी सदस्य हैं अभी ऑफिशियली किसी का टिकट नहीं हुआ है हम चुनाव सिंबल को लड़ाएंगे”।
इंजी अयाज़ एड
वरिष्ठ नेता एमिम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *