BILARI: बैंक में 7 लाख 93 हज़ार रुपए से भरा बैग चोरी | LETEST NEWS
बैंक में 7 लाख 93 हज़ार रुपए से भरा बैग चोरी
गैस एजेंसी के मैनेजर आए थे कैश जमा कराने
कैश काउंटर के पास से दो लड़कों ने लूटा बैग
बैग गायब होने के बाद बैंक में मचा हड़कंप
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की चोरों की तलाश
मुरादाबाद के बिलारी में एसबीआई के अंदर से दिनदहाड़े 8 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। जिसके बाद वहां दहशत फैल गई। बताया जा रहा कि गैस एजेंसी मैनेजर पैसे जमा करने आया था। भीड़ ज्यादा होने के कारण चोर मौका पाकर भागने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों को खोजने में जुटी है। गैस एजेंसी प्रबंधक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
बिलारी गैस सर्विस के मैनेजर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह लगभग 8 लाख रुपये भारतीय स्टेट बैंक बिलारी में जमा करने गया था। लगभग 1:00 बजे वह कैश काउंटर पर पहुंचने ही वाला था कि उसके आगे एक और व्यक्ति का कैश गिना जा रहा था।
इस दौरान उसने बैग खिड़की पर रख दिया। इसी बीच एक लड़का खिड़की के पास गिरा और बैग उठाकर चलता बना। मैनेजर का ध्यान बैग पर गया तो बैग वहां से गायब था। जिसके बाद वहां पर अफरातफरी फैल गई। उसने तत्काल इसकी सूचना बैंक मैनेजर और पुलिस को दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना की जानकारी होते ही गैस एजेंसी मालिक अरुण क्वात्रा, रीता क्वात्रा आदि भी पहुंच गए। उनका कहना है कि शनिवार और रविवार को बैंक बंद था इसलिए अधिक कैश इकट्ठा हो गया था। जो जमा कराने को लाया गया था। फिलहाल उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दे दी है।
गैस एजेंसी का 8 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो जाने की सूचना पर सीओ डॉ गणेश कुमार गुप्ता फोर्स के साथ बैंक परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और देखा कि दो युवक बैंक परिसर में सवेरे से ही बैठे हैं। जो कभी पैसे निकालने के लिए फार्म भरते हैं तो कभी किसी और का फार्म भर देते हैं। ये देख सीओ ने सिक्योरिटी गार्ड को आड़े हाथों लिया और जमकर फटकार लगाई। सीओ ने कहा कि चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई है, बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे।