मुरादाबाद मंडल

FACTUM: बिलारी थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीआईजी शलभ माथुर l LETEST NEWS

डीएम,एसएसपी की मौजूदगी में सुनि समस्यायें किया निस्तारण

बिलारी: माह के चौथे शनिवार मैं लगने वाले थाना समाधान दिवस में आज उच्च अधिकारियों का बिलारी कोतवाली में जमावड़ा रहा समाधान दिवस में डीआईजी शलभ माथुर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एसएसपी हेमंत कुटियाल एसडीएम राज बहादुर सिंह सीओ डॉ गणेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप से जनता की समस्याएं सुनी समाधान दिवस में समस्याओं से संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपकर निरंतर निस्तारण कराया जाता रहा डीआईजी ने स्टाफ को उनके कर्तव्य के प्रति कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत कर्ता आता है तो उसकी शिकायत पूरी संतुष्टि के साथ सुनें उसकी समस्या का समाधान करें अगर समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो उच्चाधिकारियों का सहयोग लें इस मौके पर परिवार कलह के मामले को लेकर भी शिकायतकर्ता पहुंचे वही ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा आदि को लेकर भी शिकायतें सामने आईं। डीआईजी ने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहने के चलते जागरूक किया इस दौरान कोतवाली प्रभारी अमित कुमार, अपराध निरीक्षक राजेश कुमार यादव, कस्बा चौकी इंचार्ज अमित कुमार, उप निरीक्षक सौरभ कुमार और उप निरीक्षक सलीम खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *