BILARI: पीड़ित बच्ची इलाज के लिए विधायक मोहम्मद फहीम इरफान करेंगे मदद
परिजनों ने पीड़ित बच्ची की किडनी खराब होने की जानकारी भी बताई
बिलारी । सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम रुस्तमनगर सहसपुर की
17 वर्षीय मोबीन इदरीसी की बेटी मुस्कान के किडनी प्रत्यारोपण के लिए हर संभव मदद की बात कही।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने मुस्कान के पिता से अपने कैंप कार्यालय पर बात की।
पिता मोबीन इदरीसी ने भावुक होते हुए बताया कि उसकी बेटी मुस्कान का बीते 2 साल से
मुरादाबाद के कॉसमॉस हॉस्पिटल में दोनों किडनी खराब होने के चलते डायलिसिस कराना पड़ता है।
डायलिसिस के माध्यम से मेरी बेटी का जीवन चल रहा है। सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराना पड़ता है।
बताया कि वह टोपी के कारोबार करते है। टोपी के कारोबार में होने वाली सारी कमाई भी वह बेटी के इलाज में लगा चुके हैं,
इसके अलावा 8 बीघा पुश्तैनी जमीन भी बेटी के इलाज के लिए बेचनी पड़ गई थी परंतु
अभी भी मुस्कान ठीक होने की स्थिति में नहीं है। बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से भी
आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई थी परंतु कुछ भी नहीं हुआ।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने मोबिन इदरीसी को भरोसा दिलाया कि वह मुस्कान के इलाज के लिए
हर संभव प्रयास करेंगे और किडनी प्रत्यारोपण करा कर उसको पूर्ण रूप से भी ठीक कराएंगे।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान मुस्कान के इलाज के लिए कई विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी फोन पर बात की और
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण कराने के लिए बात की।
बताया कि वह शासन से भी मुस्कान के इलाज के लिए आर्थिक मदद दिलाएंगे।