राजनीति

Factum:-‘सिंदूर समर’ के उद्घोष संग निकली तिरंगा यात्रा, 51 फीट तिरंगे संग गूंजा शहर देशभक्ति के नारों से

‘सिंदूर समर’ के उद्घोष संग निकली तिरंगा यात्रा, 51 फीट तिरंगे संग गूंजा शहर देशभक्ति के नारों से

तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करते भाजपा कार्यकर्ता
शहर की फिज़ाओं में गुरुवार को देशभक्ति का रंग उस वक़्त घुल गया जब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क से 51 फीट लंबा तिरंगा लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशाल तिरंगा यात्रा का आगाज़ किया।
“आतंकवाद की तोड़ी कमर, देखा हमने सिंदूर समर, हम सेना के साथ हैं” जैसे बुलंद नारों के साथ यात्रा ने मुरादाबाद हाईवे, शाहबाद रोड, मंदिर, पोड़ा खेड़ा होते हुए शहर के मुख्य बाज़ारों से गुजरकर चौक और सर्राफा बाजार की गलियों में देशप्रेम का संदेश फैलाया। यात्रा का समापन फिर आंबेडकर पार्क पर ही हुआ।
तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करते भाजपा कार्यकर्ता
सफेद कुर्तों में तिरंगे को थामे कार्यकर्ताओं की लंबी कतारें देखकर राहगीरों ने भी रुककर जय हिंद के नारे लगाए। पूरा माहौल ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ से गूंज उठा।
यात्रा में 51 फिट लम्बा तिरंगा
इस प्रेरणादायक आयोजन में भाजपा के जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल, हरिओम शर्मा, ऋषिपाल सिंह, परमेश्वर लाल सैनी, सुरेश सैनी, रूप देवी के प्रतिनिधि राजपाल सिंह, गन्ना समिति के सभापति विजयपाल सिंह, डीसीबी डायरेक्टर सत्यवीर सिंह, सनाई समिति अध्यक्ष अभिनव चौधरी, मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता, पारस शर्मा, प्रशांत चौधरी, पवन शर्मा, इमरान पाशा, मौलाना एम.आर. हसन रब्बानी खलीली, डॉ. राजीव सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन, सिद्धार्थ शेखर, रोहन सामाजिक, हरिओम सैनी, पंकज चौहान, मोहनलाल शास्त्री, कौशल ठाकुर, मंगल सेन सैनी (नगर पंचायत प्रतिनिधि), अजय पाल सिंह एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *