दिल्लीराजनीति

Chhattisgarh Police Kept Searching News Anchor Rohit Ranjan-छत्तीसगढ़ पुलिस ढूंढती रही, न्यूज-एंकर रोहित सुप्रीम कोर्ट पहुंचे:7 जुलाई को होगी सुनवाई; नोएडा पुलिस ने 14 घंटे में कर दिया था रिहा

Chhattisgarh Police Kept Searching News Anchor Rohit Ranjan-छत्तीसगढ़ पुलिस ढूंढती रही, न्यूज-एंकर रोहित सुप्रीम कोर्ट पहुंचे:7 जुलाई को होगी सुनवाई; नोएडा पुलिस ने 14 घंटे में कर दिया था रिहा

 

राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोपी जी-न्यूज के एंकर रोहित रंजन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उनके वकील सिद्धार्थ लूथरा ने जल्द मामले की सुनवाई के लिए याचिका लगाई है। याचिका स्वीकार भी हो गई है। कल यानी गुरुवार को सुनवाई होनी है।

सिद्धार्थ लूथरा ने कहा, “रोहित को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में जमानत पर रिहा किया था। छत्तीसगढ़ की पुलिस अब रोहित को गिरफ्तार करना चाहती है।”

उधर, सुबह 9 बजे छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस फिर रोहित के फ्लैट पर पहुंची। वहां ताला बंद था। ये फ्लैट गाजियाबाद के इंदिरापुरम में नियो स्कॉटिस सोसाइटी में हैं। फ्लैट पर जाने से पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने आने की सूचना भी दी थी। रोहित की फरारी पंचनामा तैयार किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।

गाजियाबाद SSP के दफ्तर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस
मंगलवार को रोहित रंजन की गिरफ्तारी में इंदिरापुरम पुलिस ने अड़चन डाली थी। इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ के एसपी ने गाजियाबाद की एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा से की है। उन्होंने इंदिरापुरम SHO और उनके साथी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की है।

FIR से पहले रोहित रंजन की गिरफ्तारी नोएडा पुलिस ने दिखाई
दरअसल, एक दिन पहले यानी मंगलवार को रोहित की गिरफ्तारी के लिए 14 घंटे का ड्रामा चला। UP और छत्तीसगढ़ पुलिस में तलवारें खिंच गईं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने UP पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत की। गाजियाबाद पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ थाने की जनरल डायरी में तस्करा डाल दिया। तस्करा पुलिस स्टेशन की रुटीन प्रक्रिया होती है, जिसमें पूरे दिन का लेखा-जोखा दर्ज किया जाता है।

छत्तीसगढ़ पुलिस और कांग्रेस नेताओं का दबाव बढ़ता रहा। आखिरकार मंगलवार रात करीब 10 बजे UP की नोएडा पुलिस ने रोहित रंजन की गिरफ्तारी दिखा दी। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया। रोहित कहां हैं? इसकी तलाश में अब रायपुर पुलिस जुट गई है। इस ड्रामे से इतने संकेत तो मिले हैं। UP पुलिस रोहित रंजन को रायपुर पुलिस के कब्जे से बचा ही लाई।

गाजियाबाद में एंकर रोहित के घर पर मौजूद छत्तीसगढ़ पुलिस फरारी पंचनामा तैयार करती हुई

पढ़िए छत्तीसगढ़ से लेकर UP तक क्या-क्या हुआ…

रायपुर में कांग्रेस MLA ने कराई FIR
मामले की शुरुआत 3 जुलाई से हुई। छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR हुई। आरोपी बनाए गए जी ग्रुप के चेयरमैन, निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले एंकर रोहित रंजन। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की तहरीर पर एक्शन हुआ। रायपुर पुलिस ने धोखाखड़ी, गाली गलौच, साजिश रचने, धमकी देने जैसी धाराओं में लिखा पढ़त की।

विधायक का कहना है, “राहुल गांधी ने वायनाड में कांग्रेस कार्यालय पर हमले पर जो बयान दिया, वो उदयपुर की घटना से जोड़कर दिखाया गया था।”

12 सौ किमी दूरी तय करके 5 जुलाई को गाजियाबाद पहुंचे
4 जुलाई को रायपुर की स्पेशल CJM कोर्ट ने एंकर रोहित रंजन का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। इसी वारंट को लेकर रायपुर के नगर पुलिस अधीक्षक उदयन बिहार 5 जुलाई की सुबह 5 बजे गाजियाबाद के इंदिरापुरम के न्यू स्कोटिस सोसाइटी में पहुंचे। यही रोहित रंजन रहते हैं। 1200 किमी की दूरी तय करने वालों में 15 पुलिसकर्मियों की टीम थी।

सबसे पहले रायपुर में रोहित सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई

 

एंकर के ट्वीट पर मदद को आगे आए BJP नेता
जैसे ही रोहित रंजन के फ्लैट पर छत्तीसगढ़ पुलिस की गुड मॉर्निंग हुई तो उनका पूरा परिवार चौंक गया। मुख्य गेट का दरवाजा खोलने के लिए रोहित के भाई और पत्नी आए थे। रोहित उस वक्त बेडरूम में थे।

वहीं से रोहित ने सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर एक ट्वीट किया, “बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है। क्या ये कानूनन सही है।”

दिल्ली BJP के नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने एंकर के समर्थन में UP के देवरिया से BJP विधायक शलभमणि त्रिपाठी से मदद मांगी।

रायपुर-गाजियाबाद पुलिस में बहस के बीच आई नोएडा पुलिस
ट्वीट करने के महज 15-20 मिनट बाद ही गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस रोहित रंजन के घर पहुंच गई। गाजियाबाद पुलिस के दरोगा ने छत्तीसगढ़ पुलिस के वर्दी में नहीं होने पर आपत्ति जताई। रायपुर SP को पुलिस आई कार्ड दिखाना पड़ा। किसी न किसी मुद्दे पर दोनों राज्यों की पुलिस में बहस होती रही। इस बीच सुबह करीब सवा 7 बजे नोएडा पुलिस की वहां अचानक से एंट्री हो गई। ये पुलिस नोएडा सेक्टर-20 थाने की थी।

रोहित रंजन ने ट्वीट किया तो तेजिंदर सिंह बग्गा ने BJP विधायक शलभमणि त्रिपाठी से मदद मांगी  

 

गुमराह करके दूसरी जगह एंकर को ले गई नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस ने कहा, “रोहित रंजन मामले में हमारे यहां एक मुकदमा पहले से दर्ज है, इसलिए हम अरेस्टिंग करके ले जाएंगे।” खैर, सहमति ये बनी कि रोहित रंजन को उनके घर से थाना इंदिरापुरम (गाजियाबाद) ले जाया जाएगा। एक प्राइवेट कार में रोहित को बैठाया गया। रायपुर पुलिस दूसरी कार में बैठी। रायपुर पुलिस जब इंदिरापुरम थाने पर पहुंची तो वहां उन्हें रोहित नहीं मिले। यहां पता चलता है कि रोहित को नोएडा सेक्टर-20 थाने की पुलिस अपने साथ ले गई है।

दबाव बढ़ने और विरोध तेज होने पर रात में दिखाई गिरफ्तारी
गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज होने की बात कहने वाली नोएडा पुलिस रोहित के कब्जे में आते ही बयान देने से कतराती रही। पूरे दिन किसी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया कि रोहित को कहां रखा गया है? उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई है या नहीं या फिर उन्हें कौन से मुकदमे में पूछताछ के लिए ले जाया गया है?

रायपुर SP उदयन बिहार ने गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में उसी थाने की पुलिस के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और वांरटी को छुड़ा ले जाने की एप्लिकेशन दे दी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार रात थाना सेक्टर-20 के बाहर प्रदर्शन किया, इसके बाद रोहित रंजन की गिरफ्तारी और जमानत दिखाई गई।

 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनाया दबाव
रात साढ़े 8 बजे नोएडा के कांग्रेस कार्यकर्ता थाना सेक्टर-20 के बाहर पहुंच गए। वे इस बात का विरोध करने लगे कि रोहित रंजन को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है और उन्हें अज्ञात स्थान पर क्यों रखा गया है। दबाव बढ़ने पर मंगलवार रात करीब 10 बजे नोएडा पुलिस ने रोहित रंजन की गिरफ्तारी दिखाई।

नोएडा पुलिस ने वॉट्सऐप ग्रुप में बयान जारी किया
“5 जुलाई 2022 को थाना सेक्टर-20 पर दर्ज मुकदमा के तहत रोहित रंजन को पूछताछ के लिए उनके आवास न्यू स्कोटिस सोसाइटी, इंदिरापुरम से नोएडा लाया गया। साक्ष्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई। उनके ऊपर लगी धाराओं में जमानत दी जा सकती थी। उन्हें रिहा किया गया है।”

वो शिकायत भी पढ़िए, जो रायपुर पुलिस ने की
अब आपको रायपुर पुलिस की 2 पन्ने की शिकायत के बारे में भी बताते हैं। रायपुर के नगर पुलिस अधीक्षक उदयन बिहार ने इंदिरापुरम थाना इंस्पेक्टर देवराज सिंह शिकायत सौंपी। इसमें सब इंस्पेक्टर विजय ढाका और अनुज कुमार कलानी समेत 10-12 पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने रायपुर पुलिस की कार्रवाई और जांच में सहयोग नहीं किया। सरकारी कार्य में बाधा डाली और वारंटी की गिरफ्तारी नहीं होने दी। रायपुर SP ने मांग की है कि रोहित रंजन को हमें सौंप जाए। इस शिकायत पर कार्रवाई की जाए। मेरठ रेंज IG और गाजियाबाद SSP को कॉपी भेजी गई। गाजियाबाद पुलिस ने इस शिकायत पर अभी कोई एक्शन नहीं लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *