FACTUM: चुनाव से पूर्व कप्तान ने खेला ट्रान्सफर शॉट, दो थानों को छोड़कर बदले सभी थाना प्रभारी
मुरादाबाद । (SSP) एसएसपी हेमराज मीणा ने अपने नए (Police) पुलिस कप्तान के रूप में अपराधियों से निपटने के लिए अपनी पारी की शुरुआत करते हुए ज़िले (District) के दो थानों को छोड़कर सभी थानों के प्रभारियों को बदल दिया है। जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड में लिये गये निर्णय के अनुसार निम्नलिखित निरीक्षक उप-निरीक्षक को स्थानान्तरित किया गया है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कुछ थाने है । जैसे कोतवाली , सिविल लाइन मूंढापांडे , इन थानों में सुधार की आवश्यकता है। इसलिए लोगों को भयमुक्त माहौल का एहसास हो उनके द्वारा थानों में फेरबदल की गई हैं। जिसमे निरीक्षक राजेश सिंह को पुलिस लाइन्स से प्रभारी निरीक्षक थाना कटघर निरीक्षक मनीष सक्सैना को प्रभारी निरीक्षक थाना कटघर से प्रभारी निरीक्षक थाना भगतपुर भेजा गया है।
निरीक्षक विप्लव कुमार शर्मा प्रभारी को निरीक्षक थाना भगतपुर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली इंस्पेक्टर बनाया गया है । कोतवाली से निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक मूंढापाण्डे बनाया गया है ।निरीक्षक मनोज कुमार पुलिस लाइन्स से प्रभारी निरीक्षक थाना मैनाठेर बनाए गए हैं। तेजवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मैनाठेर से थाना सोनकपुर भेजें गए हैं।
निरीक्षक विनोद कुमार को मुगलपुरा से प्रभारी निरीक्षक मीडिया सेल (Media Cell) बनाया गया है। ललित कुमार चौकी प्रभारी उमरी थाना कांठ को कुन्दरकी थाने का चार्ज सौपा गया है। अमित कुमार थानाध्यक्ष मूंढापाण्डे को थानाध्यक्ष मुगलपुरा बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर पवन कुमार थानाध्यक्ष (Inspector) कुन्दरकी से मीडिया सेल भेजे गए हैं।
सब इंस्पेक्टर हम्बीर सिंह थानाध्यक्ष सोनकपुर से अपराध शाखा में भेजे गए हैं। एसएसपी हेमराज मीना के इन आदेशों का सभी को उसी तरह इंतेजार था जिस तरह मैच में किसी धुरन्दर खिलाड़ी के मैदान में पहुचने पर किया जाता हैं।
बोले एसएसपी हेमराज मीणा
“सभी नए थाना प्रभारियों से यह उम्मीद की जा रही हैं। जिस तरह जनपद के छह थानों ने काम कर प्रदेशभर में मुरादाबाद (Moradabad) को टॉप पर रखते हुए प्रथम स्थान दिलाया है। यह थाना प्रभारी भी इन्ही छह थानों की तरह ही कार्य करेंगे और अधिक से अधिक अपने काम में गुणवत्ता लाते हुए जन शिकायतों (Complaint) का निस्तारण करेंगे”
आपको बताते चलें कि जब से एसएसपी हेमराज मीणा ने मुरादाबाद की कमान संभाली है तब से ज़िले के तमाम थानों में पुलिस की भूमिका बेहतरी के लियें बदल रही है वा अधूरी पड़ी विवेचनाये वाह लंबित पड़े एनबीडब्ल्यू नोटिस इत्यादि पर तेजी से काम हुआ है जिसके चलते कुर्की गिरफ्तारियां वा थानों का लंबित पड़ा काम निपटा है। पुलिस महकमा इस समय एक होनहार कर्तव्यनिष्ठ कप्तान के मार्गदर्शन में बेहतर कार्य कर रहा है