मुरादाबाद मंडल

BILARI: डॉ रेशमा वजाहत गर्भवती महिलाओं को पहुंचा रही हैं लाभ | LETEST NEWS

डॉ रेशमा वजाहत गर्भवती महिलाओं को पहुंचा रही हैं लाभ

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी में जारी हैं गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन

 

सपा सरकार में बना 30 बेड का महिला अस्पताल जनता को पहुचा रहा है लाभ

बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील का सबसे अधिक मरीज देखे जाने वाला सरकारी अस्पताल है कभी-कभी यहां ओपीडी 200 से 300 मरीजों तक भी पहुच जाती है वही इस अस्पताल के विकास को समाजवादी पार्टी से बने बिलारी के प्रथम विधायक स्व हाजी मौ इरफ़ान ने अपने कार्यकाल में 30 बेड का महिला अस्पताल भी बनवाया जिसका उदघाटन 2016 में उनकी मृत्यु के बाद विधायक बने उनके पुत्र विधायक फ़हीम इरफ़ान ने किया और यहां महिलाओं से सम्बंधित बीमारियों व गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी इत्यादि भी शुरू होने लगी किंतु इसमें ऑपरेशन थिएटर प्रारंभ नहीं हुआ था वर्तमान में डॉ रेशमा वजाहत के आने के बाद ही बीते लगभग 2 माह से गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन इत्यादि भी शुरू हो चुके हैं। डॉ रेशमा से बात करने के उपरांत पता चला की यहां ऐसी गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन किए जाते हैं जिनके गर्भ का पानी सूख जाता हो बच्चा उल्टा हो या ऐसी महिलाएं जिनका पूर्व में गर्भपात हुआ हो और उनके नॉर्मल बच्चे ना हो सकते हो बात करने पर पता चलता है की महिला चिकित्सका डॉ रेशमा वजाहत के प्रयासों से यहां अब उन महिलाओं को भी ऑपरेट किया जाता है जिन को पूर्व में डीएनसी गर्भपात या गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वरूप बिगड़ जाने पर कोई इलाज नहीं मिल पाता था और तुरंत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जाता था। उन्होंने बताया कि अब यहां पर गर्भवती महिलाओं के बिगड़े सभी केसों में संपूर्ण इलाज दिया जाता है पहले यहां आयरन सरपेन्ज़ देने की व्यवस्था नहीं थी वह भी प्रारंभ कर दी गई है महिला चिकित्सका डॉ वजाहत एमबीबीएस है और ऑपरेशन करने हेतु विशेष तौर पर सिमोंक की ट्रेनिंग ले चुकी है ओर बेहद अनुभवी व सरल स्वभावी हैं जिनके आने के बाद ही यहां पर 376 प्रारंभ हुआ और बाकी व्यवस्थाएं भी संपन्न हो पाई हैं उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रारंभ ऑपरेशन थिएटर में अत्यधिक हाईटेक व्यवस्थाएं तो नहीं है यह सब काम बेहद सीमित संसाधन के साथ ही कर पाते हैं उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में उन्हें और हाईटेक व्यवस्थाएं दी जाएंगी अर्थात इस अस्पताल को ओर विकसित किया जाएगा तो संभव है क्षेत्र की महिलाओं को इससे भी अधिक सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें लाभ होगा डॉ वजाहत के सहयोगी डॉ दुर्गेश एनेस्थीसिया हैं जिन्होंने साथ में प्रशिक्षण लिया है ओर दोनों मिलकर मरीज को ऑपरेट करते हैं क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यहां संस्थागत तौर पर अपनी डिलीवरी कराएं कोई घबराने की बात नहीं है हम प्रयासरत हैं की उनका बेहतर इलाज करते रहें।

 

क्या बोले विधायक फ़हीम इरफ़ान

” यह महिला अस्पताल मेरे अब्बू व बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मौ इरफ़ान की देन है उनकी मृत्यु के बाद मैं विधायक बना और 2016 में मैंने इसका उद्घाटन किया मुझे खुशी है कि अब यहाँ महिलाओं के ऑपरेशन की व्यवस्था भी शुरू हो गयी है जिसके लियें मेने अथक प्रयास किये हैं मेरा प्रयास है कि मैं जल्द ही इस अस्पताल को 60 बैड में कन्वर्ट कराऊँ जिससे यहां महिला मरीज़ों को ओर लाभ पहुचे ओर क्षेत्र का विकास हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *