उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड

FACTUM: 2 Feet Azeem Mansuri Marriage | LATEST NEWS

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी तीन फीट की 21 वर्षीय बुशरा का निकाह आज बुधवार को शामली के कैराना निवासी ढाई फीट के 32 वर्षीय अजीम मंसूरी से होगा

 

मंगलवार रात निकाह की तैयारी जोर-शोर से चल रही थीं. बुशरा के घर पर मेहमान की भीड़ थी

 

आज (बुधवार) निकाह होने की पुष्टि अजीम मंसूरी के चाचा नासिर ने भी की है.दरअसल, हापुड़ के मजीदपुरा से सभासद हाजी अय्यूब और अजीम के रिश्तेदार शहीद मंसूरी ने इस रिश्ते को तय करवाया है. हाजी अय्यूब ने अजीम मंसूरी का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था. इसके बाद उन्होंने सोचा क्यों न उनके मोहल्ले की रहने वाली बुशरा से उनकी शादी तय करवा दी जाए.हाजी अय्यूब ने बिजनेस पार्टनर शहीद मंसूरी से संपर्क किया. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बात को आगे बढ़ाया गया, जिस पर दोनों का निकाह तह हो गया. बुशरा इस समय बीकॉम में पढ़ रही है. बुशरा की हाइट लगभग 3 फीट है. दो नवंबर को निकाह होना तय है, हालांकि पहले चर्चा थी कि सात नवंबर को निकाह होना है.मंगलवार को ही भारी संख्या में मेहमान बुशरा के घर आ गए. घर में अलग ही उत्साह है. इस दौरान घर को पूरी तरह सजाया गया. शाहिद मंसूरी ने बताया कि, निकाह को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. काफी संख्या में मेहमान के आने की उम्मीद है. वहीं, परिवार में जश्न का माहौल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *