FACTUM: एमिम के टिकट पर जीशान आलम गुड्डू ने मारी बाज़ी FACTUM NEWS
टिकट की घोषणा होते ही शुरू हुए बगावत के सुर

बिलारी बीती देर रात को एमिम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने ट्वीट कर नगर निकाय चुनाव से संबंधित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसमें बिलारी सीट पर जीशान आलम उर्फ गुड्डू को प्रत्याशी घोषित किया है जहां एक और एमिम के इस टिकट की घोषणा के बाद जीशान आलम उर्फ गुड्डू के समर्थकों में खुशियों की लहर दौड़ी है वहीं दूसरी ओर एमिम से टिकट मांग रहे वाजिद हुसैन अंसारी वा विधानसभा बिलारी के एमिम पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पूर्व प्रत्याशी खालिद ज़मा खां उर्फ बब्बू इत्यादि पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने विरोधी स्वर दिखाने शुरू कर दिए हैं उनका आरोप है की पार्टी ने संगठन को दरकिनार कर यह फैसला अपने विवेक से लिया है जिसका हम विरोध करते हैं