मुरादाबाद मंडल

FACTUM: जाट समाज ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित | LATEST NEWS

बिलारी अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा की मासिक बैठक ग्राम कूबरी मानक में चौधरी नेम पाल सिंह के आवास पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता चौधरी चंद्रपाल सिंह तथा संचालन चौधरी भयराज सिंह ने किया बैठक में शिक्षा, खेलकूद,वैज्ञानिक खेती,नशा मुक्ति युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर चर्चा की गई तहसील कार्यकारिणी में अशोक सिंह रसूलपुर गौसर को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया इसके अतिरिक्त शुभी चौधरी पुत्री यशवीर सिंह कुबरी मानक को मेरठ प्रांत की प्रतियोगिता में चक्का फेंक तथा दौड़ में प्रथम स्थान आने पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा अमित चौधरी कुबरी मानक को युवा कार्यकारिणी में प्रवक्ता तथा अभिषेक शेरावत को युवा सचिव नियुक्त किया गया बैठक में मुख्य वक्ता खिलेंद्र सिंह सनाई भयराज सिंह भाकियू टिकैत विनीत चौधरी विक्की चौधरी आशू वालियान तह.अध्यक्ष युवा उदय पाल सिंह तह.अध्यक्ष विजय सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *