मुरादाबाद मंडल

FACTUM: नगर पंचायत बनी सैफनी में दमखम दिखा रहे हैं युवा समाजसेवी फैजान खान | LATEST NEWS |

बिलारी व शाहबाद के बॉर्डर से सटा हुआ एक छोटा सा कस्बा पड़ता है जिसका नाम है सेफनी जो वर्तमान में नगर पंचायत बन गई है नगर पंचायत बनते ही कई दावेदार चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ने का दमखम दिखा रहे हैं उन्हीं में से एक है फैजान खान बताते चलें कि फैजान खान लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं कम उम्र में ही सियासत के इस दंगल में उतर कर फैजान जनता की सेवा करना चाहते हैं उनका कहना है की उन्होंने लंबे समय से बिना किसी वैधानिक पद पर रहे जनता की सेवा की है उनका कहना है कि मैं इस काम को लगातार करना चाहता हूं जनता की सेवा ही मेरा लक्ष्य है अगर जनता ने मुझे चुनाव में नगर पंचायत की कुर्सी दी तो मैं इससे भी बढ़कर समाज सेवा में अग्रसर रहूंगा हालांकि अगर मैं चेयरमैन ना भी बना तब भी मैं इसी तरह से जनता की सेवा करता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *