मुरादाबाद मंडल

Factum News-महिला आरक्षी पर फब्तियां कसना युवकों को पड़ा महंगा

महिला आरक्षी पर फब्तियां कसना युवकों को पड़ा महंगा

महिलाओं व महिला आरक्षी पर फब्तियां कसना व छेड़छाड़ करना तीन युवकों को भारी पड़ा है। तीनों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। तीनों आरोपियों के ऊपर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना कुढ़फतेहगढ़ से दो महिला आरक्षी व एक पुरुष आरक्षी सरकारी काम से चंदौसी आए हुए थे अपना काम करके लौटते वक्त एक चंदौसी बाजार के पास मोटरसाइकिल पर बैठे तीन युवक महिलाओं व महिला आरक्षण पर फब्तियां कसने व छेड़छाड़ करने लगे। उन्हें समझाने का प्रयास किया गया। मगर वह झगड़ा करने पर उतारू हो गए हल्का बल प्रयोग करके तीनों को पकड़कर चंदौसी कोतवाली ले जाया गया। जिन्होंने अपना नाम शाहिद, शराफत और रूमान बताया है। जहां तीनों का अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *