पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में बीजेपी विधायक टी राजा गिरफ़्तार
पैग़ंबर मोहम्मद पर कथित विवादित बयान देने के आरोप में तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
टी राजा सिंह ने एक वीडियो जारी कर एक मज़हब विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बीजेपी विधायक के बयान के विरोध में हैदराबाद में सोमवार देर रात प्रदर्शन हुए.
प्रदर्शनकारियों ने टी राजा सिंह की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की थी. सोमवार देर रात पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद के दफ़्तर और शहर के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन और नारेबाज़ी हुई.
इसके बाद टी राजा के ख़िलाफ़ आईपीसी की धार 295(ए), 153 (ए) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
टी राजा सिंह ने हास्य कलाकार मुन्नवर फ़ारूकी को लेकर एक वीडियो जारी किया था. उन्होंने हैदराबाद में होने वाले फ़ारूकी के शो को रोकने की धमकी भी दी थी. इस वीडियो में ख़ुद राजा सिंह ने मुन्नवर फ़ारूकी और उनकी माँ के ख़िलाफ़ टिप्पणी की थी. साथ ही पैग़बंर मोहम्मद को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था.
ये विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ समय पहले ही बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था.
उस समय कई इस्लामिक देशों ने आधिकारिक तौर पर भारत के सामने आपत्ति दर्ज कराई थी. बीजेपी ने बयान के लिए नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ देशभर में कुल 10 एफ़आईआर दर्ज कराई गई थीं.