मुरादाबाद मंडल

FACTUM: गाँधी पार्क मैं उपवास रख मनाई गांधी जयंती | LATEST NEWS |

बिलारी नगर मैं मुरादाबाद रोड स्थित गांधी पार्क में गांधीवादी विचारधारा के लोगों वा नागरिक एकता परिषद केकार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती के मौके पर उपवास रख अहिंसा और शांति की अपील की

उपवास के इस कार्यक्रम में प्रेम कुमार प्रेम ने कहा की गाँधी जी का जीवन ओर उपवास हमे शांति का मार्ग दिखाता है

महात्मा गांधी उपवास के बल पर ही पूरे भारत को जोड़े रखने का काम करते हैं उन्होंने कहा इस समय देश में सांप्रदायिकता का माहौल है इसे खत्म करने के लिए हमें गांधी जी के सबसे मजबूत हथियार यानी उपवास का सहारा लेना होगा कहा की हिंसा की बढ़ती वारदातों और लोगों के बदलते मानस को केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों से ही बदला जा सकता है कार्यक्रम में राकेश रफीक,आसिफ कमल,क़सीम आजाद,नोमान जमाल,बबलू मसूदी,नईम अशरफी, रिजवान बंजारा इत्यादि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *