मुरादाबाद मंडल

गन्ने के खेत मे मिला मजदूर का शव

मुरादाबाद: भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बलभद्र निवासी मजदूर का शव गन्ने के खेत में मिला,

शव की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों के अनुसार राकेश उर्फ हरपाल सिंह 35 पुत्र रामचंद्र बुधवार की सुबह खेत पर घूमने के लिए निकला था।

शाम को करीब साढे छह बजे उसका शव गांव से पांच सो मीटर की दूरी पर गांव निवासी जाबिर के गन्ने के खेत में मिला।

परिजनों ने मामले की सूचना भगतपुर पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कुछ ही देर मे सीओ ठाकुरद्वारा सागर जैन व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किये,

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया। मृतक के चार बच्चे है जिसमे दो लड़के व दो लड़कियां है।

मृतक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन कर रहा था। मृतक की पत्नी पिंकी तथा मां रामवती का रो रोकर बुरा हाल है।

वही एसपी क्षेत्र अधिकारी सागर जैन ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना व निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात में 302 का केस रजिस्टर्ड कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैl अलग-अलग एंगल से

जांच कि जायेगी व सर्विलांस की मदद भी ली जाएगी और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *