मुरादाबाद मंडल

Factum:- अम्बेडकर युवक संघ ने विधायक हाजी फहीम इरफान को किया सम्मानित, गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर बढ़ाया मान

अम्बेडकर युवक संघ ने विधायक हाजी फहीम इरफान को किया सम्मानित, गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर बढ़ाया मान

गौतम बुद्ध जयन्ती को सम्बोधित करते विधायक फ़हीम

 

बिलारी (संवाददाता):
नगर के अंबेडकर पार्क में भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस दौरान अम्बेडकर युवक संघ की ओर से उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।
गौतम बुद्ध जयन्ती को सम्बोधित करते विधायक फ़हीम
विधायक फहीम इरफान ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान बुद्ध के उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने हजारों वर्ष पहले थे। उन्होंने कहा कि बुद्ध के संदेशों में अंहिसा, प्रेम, करुणा और सत्य की भावना बसती है। विधायक ने सभी उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे गौतम बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग को अपने जीवन में उतारें, जिससे दुःखों से मुक्ति और सामाजिक समरसता का मार्ग प्रशस्त हो सके।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में डॉ. जगतपाल सिंह, के.के. नवल, डॉ. कुंवर सिंह, डॉ. विजय, सौरभ यादव, अरविंद सिंह, जाकिर प्रधान, सभासद आमिल सिद्दीकी, अकरम मलिक, जिला पंचायत सदस्य डॉ. मनवीर, सभासद जरीफ अंसारी समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्ध अनुयायी शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर युवक संघ ने गौतम बुद्ध की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया। समारोह शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *