FACTUM: शराब के नशे में टीटीई का ट्रेन की बोगी में हंगामा, घायल यात्रियों का कराया गया मेडिकल
मुरादाबाद । रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1,ट्रेन संख्या 12430 लखनऊ से दिल्ली जा रही एसी सुपरफास्ट के यात्री को टीटीई ने कथित रूप से पीटा व हंगामा करते हुए शोर-शराबा किया जख्मी यात्री ने टीटीई के विरुद्ध थाने पर दी तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। यात्री प्रेम सिंह निवासी आनंदपुर डिस्ट्रिक्ट हरियाणा ने बताया कि उसे महानगर रेलवे स्टेशन पर उतरकर जिला संभल जाना था। ट्रेन का टीटीई शराब के नशे में था,उसने उसे बेवजह पीटा इतना ही नहीं अन्य ट्रेन यात्रियों ने जब नशे में धुत टीटीई का विरोध किया उसने अन्य यात्रियों को भी पीटना शुरू कर दिया। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही रेलवे सुरक्षा टीम बोगी में पहुच गई थी और घायल ट्रेन यात्री का मेडिकल परीक्षण करा लिया है। आरपीएफ कर्मियों ने बताया सुपरफास्ट ट्रेन चली गई। टीटीई के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।