FACTUM: गुलाबबाड़ी चौकी के पास तार टच होने ने लगी कंटेनर में लगी आग, लाखों का कपड़ा जलकर हुआ राख
मुरादाबाद। रविवार तड़के कटघर थाना क्षेत्र गुलाब बाड़ी चौकी के पास लटकते विद्युत तार टच हो जाने के कारण कंटेनर में आग लग गई सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची करीब डेढ़ घंटे की कवायद के बाद आग पर काबू पाया जा सका इससे पूर्व कंटेनर में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। कंटेनर गाजियाबाद से मुरादाबाद आया था यहां स्थित ट्रांसपोर्ट पर उसे कपड़ा और एल्यूमीनियम की सिल्ली उतारना था रास्ता भटकने के कारण वह गुलाब बड़ी चौकी की तरफ पहुंच गया कंटेनर चालक मोहम्मद तौफीक हरियाणा के पलवल का रहने वाला है उसने आग लगने के बाद किसी तरह कंटेनर से कूद कर अपनी जान बचाई इंस्पेक्टर कटघर मनीष सक्सेना ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे थे घटना के कारणों की जांच की जा रही है।