मुरादाबाद मंडल

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बिलारी प्रेस क्लब का भव्य वार्षिक समारोह सम्पन्न, वरिष्ठ पत्रकारों को किया गया सम्मानित

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बिलारी प्रेस क्लब का भव्य वार्षिक समारोह सम्पन्न, वरिष्ठ पत्रकारों को किया गया सम्मानित

बिलारी (जनपद मुरादाबाद):
नगर के मुरादाबाद रोड स्थित बिलारी प्रेस क्लब के कैंप कार्यालय पर शनिवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छह वरिष्ठ पत्रकारों और एक वरिष्ठ समाचार एजेंट को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रेस क्लब के कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष रघुराज यादव का स्वागत करते पत्रकार 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार धीरेश कुमार सिंह और पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंच पर अतिथियों को फूल मालाओं से लादकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।

वरिष्ठ पत्रकारों को मिला सम्मान

एसडीएम व पालिकाध्यक्ष द्वारा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित होते वरिष्ठ पत्रकार

समारोह के दौरान बिलारी प्रेस क्लब द्वारा सुरेश रस्तोगी, अशोक शर्मा, मोहम्मद आसिफ कमल, अवधेश शर्मा, आफाक हुसैन, मुशाहिद हुसैन और वरिष्ठ समाचार एजेंट नन्हे राम को पत्रकारिता क्षेत्र में वर्षों के समर्पण और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें शील्ड और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।

“पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है” — एसडीएम विनय कुमार सिंह

एसडीएम विनय कुमार सिंह बिलारी प्रेस क्लब के कार्यक्रम में बोलते हुए
समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम विनय कुमार सिंह ने कहा,
“पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। यह समाज का आईना है, जो रोज़मर्रा की समस्याओं से लेकर जन-सरोकार से जुड़ी खबरों को सामने लाने का कार्य करता है। खासतौर से हिंदी पत्रकारिता देश की आत्मा से जुड़ी है और आम जनता की आवाज़ को मंच देती है।”भाषण के उपरान्त एसडीएम विनय कुमार ने पत्रकारों को अपनी और से कलम भी भेंट कि गईं।

प्रेस भवन की मांग पर पालिका अध्यक्ष का वादा

बिलारी प्रेस क्लब के कार्यक्रम में बोलते पालिकाध्यक्ष रघुराज सिंह यादव
कार्यक्रम के दौरान बिलारी प्रेस क्लब की ओर से नगर में स्थायी प्रेस भवन की मांग भी उठाई गई। इस पर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने 10 जून तक प्रेस भवन क्लब को सौंपे जाने का आश्वासन दिया, जिससे पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई।

सजीव संचालन और गरिमामयी उपस्थिति

संचालक नोमान जमाल महासचिव बिलारी प्रेस क्लब
समारोह की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष आफाक हुसैन ने की, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी महासचिव नौमान जमाल ने कुशलता से निभाई।
कार्यक्रम में वारिस पाशा, विक्रांत कुमार, मोबिन रज़ा, हिलाल अकबर, सरफराज हुसैन, ताहिर हुसैन, दानवीर सिंह, सनी सिंह, प्रदीप शर्मा, शकील अहमद, रिज़वान बंजारा, तिलक राज चांदना, राजकुमार कश्यप, पवन कोहली, तेजभान सिंह राघव, खिलेंद्र सिंह, मुनीष शर्मा, विजयवीर सिंह और विजय कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में पत्रकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समारोह ने न सिर्फ पत्रकारों को सम्मानित किया, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों और समाज में उसकी भूमिका को फिर से केंद्र में लाने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *