इमारत में काम करते मजदूरों को लगा करंट , झुलसे दो मजदूर , तीस फुट नीचे सड़क पर गिरे मजदूर , मकान मालिक की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन के इलाके दीनदयाल नगर स्थित एक मकान में लेंटर डालते समय करंट फैल जाने से महिपाल वह कासिम मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं । किसी तरह झुलसे मजदूरों को करंट से बचाते हुए कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनो की हालत नाजुक बनी हुई हैं। निर्माणधीन मकान से फरार हुए सभी मजदूर ठेकेदार मकान मालिक व अन्य लोग मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने बताया कि सुबह दस बजे सभी लोग घरों में थे अचानक बिजली के तारो में उठी लपटों की आवाज सुनकर सभी वाहर निकल आए बताया जाता हैं। दोनो मजदूर लगभग तीस फुट से नीचे सड़क पर गिर गए थे और एक मजदूर का सिर फट चुका था ।
यह मकान हाल ही में स्कॉलर डेन वालो ने खरीदा है। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनो मजदूर गाटर को लेटर के लिए ऊपर उठा रहे थे अचानक एक गाटर पास ही गुजर रही ग्यारह हजार की बिजली की लाइन से टकरा गया और करंट लगने के बाद दोनो मजदूर सड़क पर गिर पड़े । धमाके की आवाज सुनकर लोग एकत्र हुए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया । सूचना मिलने के बाद मजदूरों के परिवार वाले भी अस्पताल पहुच गए हैं
कांठ रोड़ स्थित निजी अस्पताल में पहुचे साथी मजदूर सतीश ने बताया दोनो झुलसे मजदूर थाना कटघर के गांव देवापुर के रहने वाले हैं। हादसा उस समय हुआ जब मिस्त्री पाड बांधने की तैयारी कर रहे थे और गाटर को ऊपर उठा जा रहा था
नीचे मजबूती की जगह ऊपर बनाया जा रहा था कमरा
मकान मालिक की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है।
जिसमे दो मजदूर बुरी तरह 30 फुट से नीचे सड़क पर गिरकर घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं ग्यारह हजार की लाइन ने भी उन्हें झुलसा दिया है। ऐसे समय में गरीब मजदूरों के साथ रहने की जगह मकान मालिक मौके से फरार हो गया और अलग अलग माध्यमों से खबर को दवाए जाने के प्रयास करने शुरू कर दिए थे । आलम यह था कोई मजदूर निजी अस्पताल में मौजूद परिवार के बीच मुह खोलने को राजी नहीं था