मुरादाबाद मंडल

जान दे देंगे हम भी वतन के लिए, एक तिरंगा ही काफी है कफन के लिए

एक शाम फ़हीम इरफ़ान के नाम से सजी अलीनगर में मुशायरे की महफ़िल

 

कुन्दरकी । नवगठित नगर पंचायत महमूदपुर माफी के उपनगर अलीनगर, महमूदपुर माफ़ी में शनिवार की रात में “एक शाम फहीम इरफ़ान के नाम” से एक मुशायरा का आयोजन हुआ ।

 

मुशायरे की शमा रौशन और फीता काटकर उद्घाटन बिलारी विधायक फहीम इरफान ने किया मुशायरे की सदारत मशहूर शायर डॉक्टर शफीकुर्रहमान बरकाती और निज़ामत शायर हिलाल बदायूंनी ने की मुशायरे में दूरदराज के शायरो एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी शायरो ने कलाम पढ़े शायरी सुन लोगों ने तालियां बजाकर हौसला अफजाई की और शायरो ने बेहतरीन कलाम पढ़कर लोगों को वाह वाह करने और दाद देने को मजबूर कर दिया मुशायरा देर रात तक चलने वाले इस मुशायरे का आगाज़ नाते पाक से हुआ मशायरे में शायरो ने कुछ इस तरह से शायरो ने अपने कलाम पढ़े…
मुशायरे में देश के मशहूर ओ मारुफ शायर हाशिम फिरोजाबादी ने कहा कि
“जान दे देंगे हम भी वतन के लिए” एक तिरंगा ही काफी है कफन के लिए ।
शायर राशिद राहत ने कहा कि “आती है मौत भूख से आए भले मगर,
रोटी वतन को बेच के खाई न जायेगी”,
शायर शाकिर सिरसवी ने कहा “इक ज़रा सा उरूज पाने को लोग,
तलवे भी चाट लेते हैं”,
मजाहिया शायर नौशाद अनगढ़ ने कहा कि
“नई पैकिंग थी मगर चीज़ पुरानी निकली,
इसके अलावा और भी शायरों ने कलाम पेश किए और वाहवाही और दाद बटोरी मुशायरा लगभग 4 बजे तक चला। मुशायरे में विधायक फहीम इरफान और उनकी टीम मुशायरे के अंत तक मौजूद रही इनके अलावा मुशायरे के शौकीन काफी तादाद में मौजूद रहे ।
मुशायरे के बाद विधायक मौहम्मद फहीम इरफान को मुशायरे के आयोजक शमशाद शायर ने ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया।

रिपोर्ट: मौहम्मद क़ासिम सैफ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *