JAWAN-SHAHRUK KHAN, THALAPATI VIJAY-शाहरुख खान की जवान में थलापति विजय की एंट्री-
एटली की पैन इंडिया फिल्म के लिए नहीं चार्ज करेंगे फीस, विलेन के रोल में आएंगे नजर
बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। वो राजकुमार हिरानी की डंकी, सिद्धार्थ आनंद की पठान और एटली की जवान की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार थलापति विजय भी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो इसमें मेन विलेन के रोल में नजर आएंगे।
एटली और विजय की दोस्ती गहरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख की इस के लिए थालापति एक रुपए की भी फीस नहीं चार्ज करेंगे। विजय का रोल इस फिल्म में विलेन का है, जो कैमियो है लेकिन इंपॉर्टेंट भी है। विजय के जवान के डायरेक्टर एटली से बहुत गहरी दोस्ती है। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं, इसमें मेर्सल और थेरी ने साउथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। इसीलिए वह जवान में काम करने के लिए एक रुपए भी नहीं चार्ज करेंगे।
5 भाषा में रिलीज होगी फिल्म
जवान से शाहरुख पहली पैन इंडिया फिल्म है। इससे वो और एटली पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था। जवान शाहरुख की फुल एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं। जवान 5 भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में 2 जून 2023 को रिलीज होगी।