FACTUM: जुलूस ए मुहम्मदी की तैयारियां पूरी, नही बजेगा डीजे, शहर इमाम मौलाना सदाक़त | LATEST NEWS
जुलूस ए मुहम्मदी की तैयारियां पूरी, नही बजेगा डीजे, शहर इमाम मौलाना सदाक़त
बिलारी बीती रात नगर के मौहल्ला अंसारियां स्तिथ मदरसा अंजुमन अहले सुन्नत बिलारी मे शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन रजबी की सदारत में एक मीटिंग का आयोजन जश्ने ईद मेलादुल नबी के सम्बन्ध मे किया गया जिसमें कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद रफी उर्फ राजू ने बताया की जुलूस की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं जुलूस के लिए ऊंट, घोड़े तथा बग्गियों का इंतजाम भी किया जा चुका है शहर इमाम मौलाना सदाक़त ने बताया की जुलूस में डीजे पर पाबंदी रहेगी लोगों से आह्वाहन किया की आप सादगी के साथ अपनी नजरें नीचे किए सरकार की आमद के नारों के साथ सलातो सलाम पड़ते चलें और रोड पर पहुंचने पर आधा रोड खाली छोड़ दें ताकि आने जाने वालों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ़ ना पहुंच पाए क्योंकि रोड पर चलने वाले वाहनों में बीमार भी होते हैं कहा कि लोग इस्लामी लिवास में रहें अपने नबी की आमद की खुशी में अमन और शांति का पैगाम दें जिससे दूसरों को हमसे इबरत हासिल हो मीटिंग की सदारत शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन और निजामत मोहम्मद रफी उर्फ राजू ने की मीटिंग में जामा मस्जिद के इमाम हामिद अली नईमी, रहमानी मस्जिद के इमाम कारी शकील अहमद, मदरसा चमने मुस्तफा के इमामो मुदर्रिस नासिर रजा, मदरसा अंजुमन अहले सुन्नत के इमामों मुदर्रिस मुफ्ती फारूक सभासद मोहम्मद क़ासिम अंसारी, मयाज सिद्दीकी, अलाउद्दीन, मोहम्मद जावेद आदि काफी संख्या में लोग मोजूद रहे