संभल में कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने कांबड़ियों को भंडारा कर उनकी सेवा कर हिंदू मुस्लिम सौहार्द की मिसाल पेश की है
संभल में कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने कांबड़ियों को भंडारा कर उनकी सेवा कर हिंदू मुस्लिम सौहार्द की मिसाल पेश की है
पूरा मामला असमोली का है जहां इस मार्ग से भारी तादात में
कांबड़िए गुजरते हैं.कांग्रेस नेता मरगूव आलम ने पैट्रोल पंप पर
कांबड़ियों को विश्राम स्थल बनाया जहां उनके लिए जलपान और
शंकर पार्वती के प्रतिरूपों से माहौल को भक्तिमय बनाने का प्रयास किया है.
उन्होंने मुस्लिमों से हिंदू पर्व में हिंदुओं को सहयोग और मुस्लिम पर्व पर
हिंदुओं से सहयोग कर गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने की अपील की है.