उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड

कांवड़ियों पर आज होगी पुष्पवर्षा

मेरठ में कांवड़ियों पर शाम को फूल बरसाएंगे अफसर

शिवभक्त कांवड़ियों के ऊपर आसमान से फूलों की बरसात होगी। मेरठ में आज शाम को कमिश्नर, आईजी, डीआईजी सहित दूसरे अधिकारी कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत करेंगे। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद लगातार कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की जा रही है। 2017 में ही योगी ने सीएम बनते ही आकाश से पुष्पवर्षा की शुरूआत की थी। बीच में दो साल कोरोना के कारण कांवड़ यात्रा नहीं हुई। इस बार पुन: कांवड़ यात्रा हो रही है तो शासन ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कराने का निर्देश भी दिया है।

शाम 5.30 बजे आसमान से बरसेंगे फूल
शाम 5.30 बजे मेरठ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, एडीजी राजीव सबरवाल, आईजी प्रवीण कुमार सहित दूसरे अफसर हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करेंगे। हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन और सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि दोनों में से कहीं भी उतर सकता है। प्रशासन द्वारा हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा के लिए तैयारी की जा रही है। वहीं पुष्पवर्षा से पहले पुलिस ने शहर में ड्रोना उड़ाकर सुरक्षा व्यवस्था को चैक किया है।

मेरठ, सहारनपुर, बागपत में तैयारी
मेरठ के साथ यूपी में चार जगहों पर कांवड़ियों पर फूलों की बरसात होगी। हेलिकॉप्टर के लिए हेलीपैड भी तैयार हो चुके हैं। मेरठ में पुलिस लाइन और सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि में हेलिपैड बनाया गया है। दोनों में से कही भी हेलिकॉप्टर आ सकता है। इस हेलिकॉप्टर से अफसर हाईवे से गुजर रहे कांवडियों पर पुष्पवर्षा करेंगे। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी हेलीकॉप्टर उतरने की व्यवस्था तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *