भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने आरटीओ ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया।
ए आर टी ओ ऑफिस पर किसानों का हल्ला बोल।
किसान का ट्रेक्टर ट्राली पकड़ कर किया था चालान।
किसान का आरोप 80,000 रु में छोड़ेंगे ट्रेक्टर ट्राली।
धरने के बाद पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ा ले आये किसान।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने आरटीओ ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया।
एक सप्ताह पूर्व भारतीय किसान यूनियन (अरा) के कार्यकर्ता बबलू पुत्र रमेश निवासी भड़वारी बिलारी ट्रैक्टर ट्रॉली में अपने मकान बनवाने के लिए ईट लेकर घर जा रहा था। बिलारी गांधी चौक पर एआरटीओ निर्मल आनंद ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर सीज कर दिया। बबलू सप्ताह भर से लगातार आरटीओ ऑफिस के चक्कर काट रहा था। बब्लू का आरोप है कि एआरटीओ ने चालान के रूप में ₹80000 की डिमांड की गरीब किसान ने पैसे के लिए असमर्थता जताई परंतु विभाग ने इससे कम जुर्माने पर ट्राली छोड़ने से इनकार कर दिया। सोमवार को कुछ कार्यकर्ता आरटीओ ऑफिस पहुंचे और ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ने की अपील की। परंतु एआरटीओ निर्मलानंद ने इससे कम जुर्माने पर ट्राली छोड़ने से इनकार कर दिया। मंगलवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा तथा जिला अध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह किसानो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलीयां लेकर आरटीओ ऑफिस में घुस गए। किसानों ने आरटीओ ऑफिस के सामने दरी बिछाकर नारेबाजी शुरू कर दी। आरटीओ परिवहन भीम सेन ने किसानों के बीच आकर समन्वय का प्रयास किया और आरटीओ व किसानों के बीच वार्ता हुई तथा टैक्टर ट्राली बिना जुर्माने के छोड़ने पर राजी हो गए आरटीओ परिवहन ने वादा किया यह आगे से किसी किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं पकड़ी जाएगी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि आगे से किसी किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली आरटीओ नहीं पकड़ेगे और यदि किसी किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा गया तो किसान इससे भी बड़ा आंदोलन कर आरटीओ ऑफिस में तालाबंदी करेंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिवहन विभाग लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रहा है, कभी ओवरलोडिंग तो कभी कागज पूरे ना होने पर पकड़ा जा रहा है, किसानों के बीच बोलते हुए कहा कि यदि पूरे जिले में किसानों के एक भी ट्रैक्टर-ट्रॉली को परिवहन विभाग यदि सीज़ करता है तो किसान चुप नहीं बैठेगा किसान आरटीओ ऑफिस का ताला बंद कर देगा। किसानों ने बिना जुर्माने के छोड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉली पर हर्ष जताया। आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा, जिलाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह, अजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, लल्ला बाबू प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष मनवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, अकरम मलिक विक्की चोधरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान शामिल रहे।