SAMBHAL-महिला शक्ति संगठन की महिलाएं दीपा बाष्णेय के नेतृत्व में निर्धन कन्या की शादी में सहयोग दिया
महिला शक्ति संगठन की महिलाएं दीपा बाष्णेय के नेतृत्व में निर्धन कन्या की शादी में सहयोग दिया

संभल-थाना हयातनगर क्षेत्र स्थित शिव मंदिर पर महिला शक्ति संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के 13 साल होने पर संगठन की महिलाओं ने एक बार फिर गरीब कन्या की शादी में सहयोग क्या 13 साल से अब तक यह संगठन 21 गरीब कन्या की शादी में सहयोग कर चुका है संगठन की अध्यक्ष दीपा वार्ष्णेय ने बताया की हमारे संगठन का सिर्फ यही लक्ष्य है कि महिलाओं की सेवा और गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग करना हमारे संगठन को 13 साल हो चुके हैं इन 13 सालों में हमने 21 शादियां में सहयोग किया है जिसमें पिछले 1 साल में संगठन ने 5 शादियों में सहयोग किया। आज भी महिला शक्ति संगठन की सभी महिलाओं ने गरीब कन्या की शादी में सहयोग कर यह साबित कर दिया है कि हम इसी तरह आगे भी उन गरीब कन्याओं के साथ में हैं ।
खुशबू वार्ष्णेय ने बताया कि महिला शक्ति संगठन की सभी महिलाओं इस नेक काम में हमेशा आगे आती रही हैं और आज भी हमारे संगठन ने एक गरीब कन्या की शादी में सहयोग कर यह साबित कर दिया है कि हम हमेशा ऐसे ही समाज सेवा करते रहेंगे और हम उम्मीद भी करते हैं कि समाज के सभी लोग किसी भी गरीब कन्या की शादी में सहयोग जरूर करें । इस अवसर पर कल्पना, खुशबू वार्ष्णेय, पुष्पा देवी,रिचा, निलम, समीक्षा,लक्ष्मी, साधना, निशी, मधु, वर्षा, रेखा,कविता,साधना,अंजना, विनीता, आदि महिलाए मौजूद रही ।