FACTUM: मकर सक्रांति के मौके पर सागर गुप्ता ने अपने प्रतिष्ठान पर बांटी खिचड़ी
बिलारी। नगर के सर्राफा के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान मैसर्स श्री शिव कुमार गुप्ता एंड संस द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम किया गया इस दौरान आने जाने वाले सभी राहगीरों को खिचड़ी वितरित की गई इस अवसर पर मैसर्स शिव कुमार गुप्ता एंड संस के संचालक सागर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मकर संक्रांति के उपलक्ष पर खिचड़ी वितरित कार्यक्रम के साथ-साथ कुंदरकी ब्लाक की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर बसतोर स्थित श्री बांके बिहारी गौशाला में पहुंचकर 150 गौ माताओं को हरा चारा वितरित भी किए इसी के साथ-साथ मकर संक्रांति के उपलक्ष में आज बिलारी क्षेत्र के सभी साधु संतों को बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरित किए गए उन्होंने कहा कि हमें समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करते रहने चाहिए इससे मन को शांति मिलती है इस अवसर पर सागर गुप्ता दक्ष गुप्ता संजय कुमार पंकज कुमार विशाल रविंद्र सिंह राहुल सुमित आकाश अनिल रामपाल अभिनेश यादराम आदि लोग मौजूद रहे।