रामगंगा नदी में डूबे केशव दिवाकर का शव चार दिन में मिला
रामगंगा नदी में डूबे केशव दिवाकर का शव चार दिन में मिला

मुरादाबाद: रामगंगा नदी मुरादाबाद के थाना कटघर गोविंद नगर रहने वाले केशव पुत्र भूरे दिवाकर
अपने घर से चार दोस्तों के साथ 10 /72022 को रामगंगा नदी में नहाने के लिए गया था केशव दिवाकर के
3 दोस्त तो बाहर आ गए मगर केशव दिवाकर नदी में ही डूब गया उसके बाद थाना कटघर स्पेक्टर रामप्रसाद शर्मा जी को सूचना दी गई थी
एक लड़का रामगंगा नदी में डूब गया है थाना इंचार्ज अपने आला अधिकारियों से बात की तो पीएससी एसडीआरएफ की टीम को
वोट के साथ लखनऊ से बुलाया गया और केशव को ढूंढने में 4 दिन लग गए उसके बाद पांचवें दिन के सब की बॉडी जनपद रामपुर के
थाना सैफनी के ग्राम तेलीपुरा के पास रामगंगा नदी में मिली अज्ञात सब की सूचना गांव वालों ने दी स्पेक्टर संदीप कुमार कटेरिया
रामगंगा नदी में एक अज्ञात सब पड़ा हुआ है उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना कटघर इंचार्ज रामप्रसाद शर्मा जी को दे कटघर थाने से
चौकी इंचार्ज गुलाब बाड़ी नीरज पाल सिंह अपनी चौकी की टीम को लेकर थाना सैफनी पहुंचे और परिजनों को सब की पहचान कर
सबको पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है