मुरादाबाद के शहीद स्मारक पर धरना देते कांग्रेसी।
कांग्रेसी बोले-अग्निवीर योजना है युवाओं के भविष्य से खिलवाड़
आसिफ सैफी मुरादाबाद: सेना में चार वर्ष के लिए भर्ती की योजना अग्निवीर को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रवार सत्याग्रह किया। शहीद स्मारक और अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने कहा है कि अग्निवीर योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है, इसलिए अग्निवीर को निरस्त कराने तक पार्टी आंदोलन करती रहेगी। उन्होंने समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से युवाओं का भविष्य बचाने के लिए आगे आने का आह्वान भी किया है।
“सोमवार को महानगर कमेटी द्वारा शहीद स्मारक कंपनी बाग में धरना दिया गया तथा देहात विधानसभा क्षेत्र के लिए असद मौलाई के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे कांग्रेसी। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने अग्निपथ योजना वापस लो-युवाओं से खिलवाड़ बंद करो के नारे बुलंद किए। अनुभव मल्होत्रा और असद मौलाई ने कहा कि अग्निपथ योजना में तमाम खामियां जिन्हें सरकार छिपा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि चर वर्ष की नौकरी के बाद युवाओं के सामने फिर रोजी-रोटी का सवाल खड़ा होगा। उन्होंने आशंका जताई है कि आर्मी की ट्रेनिंग देकर युवाओं को फिर बेरोजगार करना उनमें नकारात्मकता भी पैदा कर करता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि सेना में पुरानी तर्ज पर भर्ती की जाए। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी. महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है और सरकार इससे ध्यान हटाने के लिए इस तरह की योजनाएं ला रही है। इस मौके पर शकील सरवर हाशमी, फहीम मिर्जा आदि शामिल रहे