Moradabad: बड़ी कुर्सी के साथ दिल भी बड़ा रखते हैं एस पी संदीप कुमार मीणा
मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक(देहात) संदीप कुमार मीणा मुरादाबाद आगमन के बाद से ही क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में नज़र आते रहे हैं
जितना बड़ा उनका पद है उतना ही बड़ा उनका दिल भी है लोगो का नज़रिया है कि हाल ही में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनता के बीच रहकर समाज सेवा भी करते हैं पर उनके किये नेक काम कैमरे की नज़र से बचे रहते हैं पर आज इनके द्वारा दिखाई गई दरियादिली कैमरे में क़ैद हो ही गयी।
एस पी मीणा ज़रूरी कामो के चलते
पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय मुरादाबाद की ओर जा रहे थे तभी एक निजी स्कूल के समीप सड़क किनारे एक बच्चा लगभग बेहोशी की हालत में गिरा हुआ दिखाई दिया ये देख एस पी मीणा द्वारा तुरन्त ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा और खुद उतर कर बच्चे के पास पहुचे उसे उठाया तो देखा कि बच्चा लगभग बेहोश है यह सब देख तुरंत उन्होंने गाड़ी से पानी मंगा कर बच्चे को पानी पिलाया जिसके उपरांत बच्चे को अपनी एस्कॉर्ट जिप्सी से केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय भिजवा कर उपचार कराया इस घटनाक्रम के बाद वहाँ खड़ी जनता में एस पी मीणा को लेकर चारो तरफ वाह वाही हो रही है।