FACTUM: नगर में बने अवैध स्पीड ब्रेकर हटें, ईओ दीप शिखा पांडेय को सौंपा ज्ञापन
बिलारी। नगर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से बनाए गए गति अवरोधकों को लेकर एक ज्ञापन नगर पालिका परिषद बिलारी की प्रभारी अधिशासी अधिकारी दीपशिखा पांडे को दिया गया। बुधवार पालिका ईओ को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बिलारी नगर में अनेक स्थानों पर गति अवरोधक बनाए जा रहे हैं जिनकी लंबाई, ऊंचाई और चौड़ाई का कोई मानक नहीं है इस प्रकार के गति अवरोधकों से प्रतिदिन अनेक दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें प्रमुख रुप से मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिलाएं व बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे हैं ज्ञापन में नागरिक मंच के संयोजक संजय सक्सेना और सूचना का अधिकार अधिनियम सूचना कानून जागरूकता समिति के अध्यक्ष आसिफ कमल ने संयुक्त रुप से कहा कि अपने अधिकारों के अनुपालन में अधिशासी अधिकारी उक्त प्रकरण की जांच कराकर अनाधिकृत गति अवरोधक हटवाने की कृपा करें यदि वहां पर गति अवरोधकों की आवश्यकता है तो मानक के अनुरूप गति अवरोधक बनाने की व्यवस्था करें, जिससे आम जनता दुर्घटनाओं से बच सके। इस मौके पर उन्होंने जांच कर निस्तारण का आश्वासन दिया है।