मुरादाबाद मंडल

FACTUM: नगर में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान कई के हुए चालान बताए यातायात के लिए नियम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा वा एसपी ट्राफिक अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर टीआई अनुराधा सिंघल ने बिलारी नगर के महाराणा प्रताप चौक,गांधी मूर्ति के साथ नगर के अन्य प्रमुख चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।


अभियान के चलते दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गयी।अभियान के चलते यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि वाहन हमेशा सीमित व धीमी गति में ही चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें।कहा कि 18 वर्ष की आयु के बाद ही वाहन चलाएं। बुलेट या अन्य दोपहिया गाड़ियों में साइलेंसर को मॉडिफाई ना कराएं इससे प्रदूषण फैलता है इन आवाजों के कारण हादसे होने का डर बना रहता है। दुपहिया वाहन तीन सवारियों के साथ ना चलाएं। यातायात के नियम मानने से सुरक्षा बेहतर होती है इन नियमों को जनता की भलाई के लिए ही बनाया गया है। कोई भी चालान इसलिए किया जाता है की आगे इस बात को दोहराया ना जाए।इस दौरान संघन वाहन चेकिंग अभियान में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई।सघन वाहन चेकिंग अभियान में कई वाहन चालकों का चालान भी काटा गया। इस अभियान में नवनीत कुमार कांस्टेबल,जयवीर सिंह,कांस्टेबल एच जी वीरेंद्र सिंहआदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *