FACTUM: नगर में धूमधाम से निकली भगवान महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा | LATEST NEWS
सौहार्द की मिसाल बरावफ़ात के कारण टाल दी थी शोभायात्रा
बिलारी नगर के बाल्मिकी बस्ती में परंपरागत तौर पर भगवान महर्षि बाल्मीकि की जयंती को मनाने हेतु वाल्मीकि समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में वाल्मीकि समाज के लोगो द्वारा उपजिलाधिकारी राज बहादुर सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ गणेश कुमार गुप्ता,अधिशासी अधिकारी दीपशिखा पांडेय, थानाध्यक्ष अमित कुमार,पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषि पाल सिंह इत्यादि को पगड़ी व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया इसके उपरांत आए हुए अतिथियों ने भगवान महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प वर्षा व तिलक इत्यादि कर यात्रा को प्रारंभ किया यह शोभायात्रा बाल्मीकि बस्ती से सर्राफा बाजार नई सड़क मुरादाबाद रोड से होते हुए वापस वाल्मीकि बस्ती में जाकर समाप्त हुई इस यात्रा के दौरान कई तरह की झांकियां व भगवान के प्रति लोग समर्पित दिखें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की शोभायात्रा में विमल,जीतू सिंह,शंम्भू,गजराम वाल्मिकी,आज़ाद सिंह रत्नाकर, धर्मपाल,प्रदीप कुमार,ब्रजनंदन, रिंकू,अखिलेश,शिवम रत्नाकर, मनोज कुमार गौरव,अभिषेक पांडेय,कमल प्रेमी,नीरज प्रेमी,अंकुर, अंकित,नितिन,ऋषि,कृष्णा,तरुण, अरनव,संजीव वाल्मीकि इत्यादि लोग मौजूद रहे