FACTUM: नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया अटल घाट सहित 66 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को रामगंगा नदी किनारे अटल घाट पर स्थापित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा व घाट सहित 66 करोड़ रुपए की लागत की नगर विकास विभाग की परियोजनाओं व कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहरों के चतुर्दिक विकास को संकलित है।
स्थानीय स्तर पर आयोजन के मुख्य अतिथि नगर विकास विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि उन्हें पढ़ाई के दौर से मुरादाबाद पीतलनगरी की यादों में बसा है। भारत रत्न जननायक अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से बने घाट और उनकी प्रतिमा का लोकार्पण करना सौभाग्य है। उनकी प्रेरणा से शहर को विकास के नये आयाम गढ़ने के लिए मिलकर काम करें। स्व. वाजपेयी भाजपा के वटवृक्ष के नींव हैं।