FACTUM: नागरिक एकता परिषद ने नुक्कड़ सभा कर लोगों को संविधान के प्रति किया जागरूक
बिलारी। तहसील के ग्राम नगला गुजर में अखिल भारतीय अम्बेडकर संघ से जुड़े लोगों के बीच नेशनल एकडेमी फ़ॉर सोशल मूवमेंट्स एंव नागरिक एकता परिषद के लोग पहुंचे जहां उन्होंने नुक्कड़ सभाओं को अंजाम दिया। नुक्कड़ सभा में प्रेम कुमार प्रेम ने मानवधिकारों पर बोलते हुए कहा कि हम भाषा लिंग जाति धर्म नस्ल के आधार पर कोई भेदभाव नही कर सकते।हमे संविधान ने सबको बराबरी से रहने का अधिकार और सभी को समान हक़ दिया है। प्रोफेसर, डॉक्टर,एडवोकेट जैसी उपाधि लगाते है तो यह व्यक्ति की नही बल्कि उसकी डिग्रियों की तारीफ हो रही है। इसे लगाने में हर्ज नही लेकिन अन्य कोई उपाधि जो व्यक्ति को व्यक्ति से छोटा बनाती हो नही लगा सकते। दलित समाज मे लोगो को अशिच्छा के कारण अपने लिए मिले अधिकार अपने लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी न होने के कारण इनके लिए सरकार द्वारा आवंटित धन वापस चला जाता। संगठन का उद्देश्य गाँव गांव मे मानवधिकार कार्यकर्ता की टीम बनाना है। जो कि उनको उनके अधिकारों को बताए और उनकी जानकारी दे। मीटिंग में प्रेमकुमार,नरेश कुमार, शिवंम गौतम,राजकुमार गौतम, जगदीश सागर, चंद्रकेश प्रवीन, बिरेन्द्र सिंह,अंकित इत्यादि लोग मौजूद रहे।